शेयर बाजार में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों मजबूती के साथ खड़े हैं. सेंसेक्स ने 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल की गयी है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 155.90 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,681.83 अंक पर कारोबार कर रहा था.
अगर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी के शुरुआती कारोबार पर नजर डालें तो यह 42.90 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,325.15 अंक पर पहुंच गया है. पावर ग्रिड का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से तेजी देखी गयी है. वहीं आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी तेजी से कारोबार कर रहे हैं दूसरी ओर कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.
Also Read: 15 अगस्त सेल : ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टवॉच सहित कई एक्सेसरीज पर भारी छूट
ध्यान रहे कि पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 28.73 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,525.93 अंक पर बंद हो गया था वहीं निफ्टी 2.15 अंक के लाभ या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,282.25 अंक पर बंद हुआ था.
Also Read: सोना और चांदी की कीमत में फिर आयी गिरावट, जानें क्या चल रहा है भाव
शेयरखान आरती इंडस्ट्रीज में 1155 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.इसमें प्रति शेयर 235 रुपये का मुनाफा हो सकता है. मुनाफे में 4 फीसदी, 21 फीसदी और 24 फीसदी ग्रोथ रही है. स्पेशिएलिटी केमिकल सेंग्मेंट में कंपनी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.