Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार ने प्री-ओपनिंग में रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स पहली बार 75 हजार के पार पहुंच गया. जबकि, निफ्टी भी उछलकर 21,600 के पार नजर आ रहा था. दोपहर 12 बजे तक बाजार में तेजी का दौर कायम रहा. इसके बाद, बाजार में ऑटो-FMCG सेक्टर में तेज बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स दोपहर 1.50 बजे के बाद अपने ओपनिंग लेवल से नीचे आ गया. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों घाटे से उबरने की कोशिश करते दिखे. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 58.80 अंक टूटकर 74,683.70 पर था. जबकि, निफ्टी 24.55 अंक टूटकर 22,641.75 पर बंद हुआ. बाजार में आज 3934 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें से 2259 घाटे में बंद हुई जबकि, 1559 कंपनियों के स्टॉक में तेजी कायम रही. इस दौरान 116 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बीएसई के तीस शेयर वाले सेंसेक्स पर बाजार बंद होने तक 12 कंपनियों के स्टॉक मुनाफे में बंद हुए. जबकि, 18 कंपनियों के शेयर में लाल का निशान लगा दिखा. निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और मेटल सेक्टर में बनी रही. जबकि, एफएमसीजी 336 अंक टूट गया. इसके अलावा, ऑटो, फॉर्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में भी सुस्ती देखने को मिली. निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई, हिंडाल्को, इफोसिस, बजाज फिनसर्व और आयशर मोटर्स के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, टाइटेन, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, रिलायंस और एशियन पेंट्स के स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: खुद से फाइल कर रहे हैं इनकम टैक्स रिटर्न? इन बातों का रखें ध्यान नहीं होंगे परेशान
कैसा था सुबह का कारोबार
आज सुबह शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 381.78 अंक चढ़कर 75,124.28 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया था. जबकि, एनएसई निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22,765.30 के अपने रिकॉर्ड शिखर पर था. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में थे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में था. अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.