Share Market: इजराइल-ईरान की टेंशन में फिसला बाजार, सेंसेक्स 542 अंक टूटा, निफ्टी 21850 के नीचे

Share Market Opening: इजराइल के ईरान पर पलटवार की खबर के बाद, भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 542 अंक टूट गया है. पिछले पांच दिनों में निवेशकों ने 9.30 लाख करोड़ रुपये बाजार में गंवा दिये हैं.

By Madhuresh Narayan | April 19, 2024 9:46 AM
an image

Share Market Opening: ईरान ने करीब पांच दिनों पहले इजराइल पर हमला किया है. इसके बाद से मिडिल ईस्ट में चल रही टेंशन गहरा गयी थी. अब अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है. इजराइल ने ईरान पर मिसाइल से पलटवार कर दिया है. इस खबर का असर पूरे एशिया के बाजार में देखने को मिल रहा है. इस टेंशन के बीच भारतीय शेयर बाजार आज प्री-ओपनिंग में धड़ाम से गिर गया. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत यानी 542.25 अंक फिसलकर 71,946.74 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.67 प्रतिशत यानी 146 अंक गिरकर 21,849.10 पर दिख रहा है. आज बाजार में 2787 कंपनियां कारोबार कर रही हैं. इसमें से 2096 कंपनियों के स्टॉक की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, 607 कंपनियों के स्टॉक में तेजी है. वहीं, 84 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.

Bse sensex

सेंसेक्स और निफ्टी पर क्या है हाल

पिछले पांच दिनों में बाजार में निवेशों की पूंजी में 9.28 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है. आज भी ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल दो कंपनियों के स्टॉक में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 28 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आईटी सेक्टर में 490 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, बैंक 252 अंक, ऑटो 223 अंक, फाइनेंशियल सर्विस 113 अंक, एफएमसीजी 141 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल 207 अंक टूटा दिख रहा है.

Also Read: 18 रुपये वाले स्टॉक की कीमत पहुंच गयी 800 के पार, तीन साल में निवेशक बन गए करोड़पति

कैसा था कल का बाजार

शेयर बाजार में तेज गिरावट के कारण चार दिनों में निवेशकों की संपत्ति 9.30 लाख करोड़ रुपये कम हो गई. नीतिगत दर में हाल-फिलहाल कटौती की उम्मीद कम होने, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को लेकर चिंताओं के बीच शेयर बाजार में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 454.69 अंक गिरकर 72,488.99 अंक पर बंद हुआ. चार दिन में सेंसेक्स 2,549.16 अंक या 3.39 प्रतिशत टूट चुका है. बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण इन चार दिनों में 9,30,304.76 करोड़ रुपये घटकर 3,92,89,048.31 करोड़ रुपये (4.70 लाख करोड़ डॉलर) रह गया है. बीएसई मानक सूचकांक के 10 अप्रैल को 75,000 के ऐतिहासिक आंकड़े के पार बंद होने के बाद 12 अप्रैल से बाजार में गिरावट जारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version