Share Market: बिकवाली से टूटा स्टॉक मार्केट, सेंसेक्स 790 अंक फिसला, निफ्टी 21,928 के नीचे पहुंचा
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली. तीस शेयर वाले सेंसेक्स पर 26 कंपनियों के स्टॉक आज नुकसान में बंद हुआ.
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 1.08 प्रतिशत यानी 790.34 गिरकर 72,304.88 पर था. जबकि, निफ्टी 1.22 प्रतिशत यानी 271.10 अंक फिसलकर 21,927.25 पर बंद हुआ. तीस शेयर वाले सेंसेक्स पर 27 कंपनियों के स्टॉक आज नुकसान में बंद हुआ. जबकि, तीन कंपनियों में मामूली तेजी देखने को मिली. हरे के निशान के साथ बंद होने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलिवर, इफोसिस और टीसीएस शामिल रहे. जबकि, पावर ग्रिड के शेयर करीब 5 प्रतिशत तक टूटे. पावर ग्रिड के साथ मारुति, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, जेएसडब्यू स्टील और टाटा स्टील टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.
Read Also: 9% से ज्यादा टूट गया वोडाफोन-आइडिया का स्टॉक, जानें इस बड़ी गिरावट का क्या है कारण
कैसा रहा सेक्टरों का हाल
Share Market में वोडाफोन आइडिया के स्टाक करीब 14 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए. हालांकि, बाजार बंद होने तक शेयर का भाव 14.20 प्रतिशत यानी 2.25 रुपये टूटकर 13.60 पर था. वहीं, निफ्टी पर सभी सेक्टर लाल निशान के साथ बंद हुए. दो प्रतिशत से ज्यादा टूटने वाले सेक्टरों में ऑटो, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, रियलिटी और ऑयल एंड गैस शामिल हुए. निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प में थोड़ी तेजी देखने को मिली.
कैसा था सुबह का कारोबार
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार तथा वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले थे. हालांकि, बाद में सुबह 10.50 बजे से बाजार ने नीचे जाना शुरू कर दिया. कारोबारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 83.06 अंक की बढ़त के साथ 73,178.28 अंक पर खुला था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 27.95 अंक के लाभ के साथ 22,226.30 अंक पर खुला था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.