Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज मायूसी का दौर रहा. सुबह खराब प्री-ओपनिंग बाद, बाजार में पूरे दिन दबाव देखने को मिला. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत 195.16 अंक गिरकर 73,677.13 पर था. जबकि, निफ्टी 0.22 प्रतिशत यानी 49.30 अंक गिरकर 22,356.30 पर बंद हुआ. बाजार में टाटा मोटर्स के डीमर्जर की खबर के कारण कारोबार के दौरान के दौरान स्टॉक का भाव आठ प्रतिशत उछलकर पिछले 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. वहीं, आरबीआई की सख्त कार्रवाई के कारण आईआईएफएल के शेयर करीब 20 प्रतिशत तक टूट गए. तीस शेयर वाले सेंसेक्स पर 11 कंपनियां लाभ के साथ बंद हुई. जबकि, 19 कंपनियों दबाव में बंद हुई.
Read Also: रिजर्व बैंक ने पेटीएम के जैसा लिया एक और सख्त एक्शन, 20 प्रतिशत तक टूट गए शेयर का भाव
कैसा रहा सेक्टरों का हाल
निफ्टी पर सेक्टरों पर मिलाजुला असर देखने को मिला. पीएसयू बैंक इंडेक्स सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक के दम पर 2.60 प्रतिशत उछल गया. जबकि, टाटा मोटर्स समेत कुछ अन्य कंपनियों के बल पर ऑटो 1.50 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा. इसके अलावा फॉर्मा, रियलिटी, हेल्थ केयर और ऑयल एंड गैस के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि, फाइनेशियल सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और प्राइवेट बैंक में दबाव देखने को मिला. दिन में कारोबार के दौरान टीसीएस और इफोसिस सबसे ज्यादा गिरे. वहीं, बजाज फिनसर्व भी 4.12 प्रतिशत तक टूटा.
कैसा था सुबह का कारोबार
वैश्विक बाजारों से कमजोर रुझान मिलने और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली. बीते दिनों हुई रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 297.97 अंक गिरकर 73,574.32 पर आ गया. निफ्टी 86.05 अंक गिरकर 22,319.55 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, अमेरिकी बाजार भी सोमवार को गिरकर बंद हुए था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत गिरकर 82.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.