Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार की आज रिकॉर्ड तेजी के साथ शुरुआत हुई. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़कर खुले. हालांकि, एक घंटे के कारोबार के बाद, सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने गोता लगा दिया. फिर करीब 12.30 बजे के बाद रिकवरी मोड में नजर आया. इसके बाद, बाजार में फिर से जोश भर गया. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत यानी 441.12 अंक चढ़कर 74,317.94 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.49 प्रतिशत यानी 108.95 अंक उछलकर 22,543.60 पर बंद हुआ. आज मार्कटे में मिडकैप इंडेक्स में करीब आठ दिनों से जारी तेजी का दौर थम गया. जबकि, टेलीकॉम , शिपयार्ड , तेल और गैस , रेलवे और होटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, पिछले वित्त वर्ष के आखिरी तिमाही के नतीजों के बाद AU स्माल फाइनेंस , Dmart, Vedanta के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. स्टॉक मार्केट में 3945 कंपनियां कारोबार कर रही थीं. इसमें से 2454 कंपनियां लाभ में और 1391 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में बंद हुए. जबकि, 100 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला.
सेंसेक्स और निफ्टी का क्या है हाल
बीएसई के तीस शेयर वाले सेंसेक्स पर सात कंपनियां कारोबार करते हुए घाटे में बंद हुई. जबकि, 22 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर क्लोजिंग तक एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली. बैंक में 500 अंक, आईटी में 399 अंक और ऑटो में 117 अंकों की बढ़त देखने को मिली. निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, टाइटेन, टेक महिंद्र, आयशर मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं. जबकि, ओएनजीसी, अदाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल, भारती एयरटेल और एसबीआई के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: संकट में घिरता जा रहा है बायजू, जानें एक साल में रवींद्रन बायजू की कितनी कम हो गयी संपत्ति
कैसा था सुबह का कारोबार
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 497.06 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 74,373.88 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर दिखा. एनएसई निफ्टी 144.70 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 22,579.35 अंक के अपने रिकॉर्ड स्तर पर था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 88.68 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.