Share Market: कमजोर शुरुआत के बाद रिकवरी मोड में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 72 हजार के पार, निफ्टी में भी दिखी तेजी

Share Market: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत यानी 104.99 अंक चढ़कर 72,748.42 पर था. जबकि, निफ्टी 0.15 प्रतिशत यानी 32.35 अंक चढ़कर 22,055.70 पर बंद हुआ.

By Madhuresh Narayan | March 18, 2024 4:00 PM
an image

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन उठापटक भरा रहा. बाजार सुबह 11.15 बजे के बाद दिन के नीचले स्तर से उठकर रिकवरी के मूड में दिखा. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत यानी 104.99 अंक चढ़कर 72,748.42 पर था. जबकि, निफ्टी 0.15 प्रतिशत यानी 32.35 अंक चढ़कर 22,055.70 पर बंद हुआ. बाजार में मेटल और ऑटो के स्टॉक्स में ज्यादा तेजी देखने को मिली. इस बीच चीन से जुड़े डाटा ने भी बाजार के सेंटिमेंट को बनाये रखा. चीन के निर्माण और विनिर्माण क्षेत्र में सुधार हुआ है. हालांकि, रियल स्टेट में कमजोरी अभी भी बनी हुई है. जनवरी-फरवरी में औद्योगिक उत्पादन सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़ा. यह आंकड़ा विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर है. इस दौरान कारखानों और उपकरणों पर खर्च 4.2 प्रतिशत बढ़ गया.

Bse sensex.

कैसा रहा सेक्टरों का हाल

शेयर बाजार में बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 15 कंपनियों के स्टॉक लाभ में बंद हुए. हालांकि, 15 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. मेटल 2.27 प्रतिशत और ऑटो में 1.29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा, बैंक, फॉर्मा, रियलिटी, हेल्थ केयर और ऑयल एंड गैस के सेक्टर में तेजी दिखी. जबकि, आईटी, फाइनेंशियल सेक्टर, एफएमसीडी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली. आज बाजार में 4056 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें से 2007 कंपनियों के स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए. जबकि, 1932 कंपनियों के शेयर नुकसान में बंद हुए. निफ्टी पर आज टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्यू स्टील, टाटा मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल शामिल हुए. जबकि, यूपीएल, इफोसिस, टाटा कंज्यूमर, टीसीएस, टाइटेन और अदाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.

कैसा था सुबह का बाजार

अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण प्रमुख शेयर सूचकांकों को सोमवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले, लेकिन शुरुआती कारोबार में बढ़त कायम नहीं रख सके. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 126.36 अंक चढ़कर 72,769.79 पर पहुंच गया था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 20.65 अंक बढ़कर 22,044 पर था. दोनों सूचकांकों ने हालांकि जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी और लाल निशान में चले गए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version