16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: आज बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा कोई कारोबार

Share Market: मोहर्रम के चलते बुधवार को शेयर बाजार में कोई भी कारोबार नहीं होगा. अगले दिन शेयर बाजार 18 जुलाई, 2024 को कारोबार के लिए खुलेगा.

Share Market: बुधवार 17 जुलाई को शेयर बाजार में कोई भी कारोबार नहीं हो रहा है. हर सुबह 9:00 बजे लोगों को शेयर बाजार खुलने का इंतजार रहता है. शेयर बाजार शनिवार और रविवार के अलावा हफ्ते में बाकी 5 दिन खुले रहते हैं. लेकिन इस हफ्ते बुधवार 17 जुलाई को शेयर बाजार बंद है. मुस्लिम समाज के पर्व मोहर्रम के कारण आज शेयर बाजार में कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी. मोहर्रम के कारण एनएसई और बीएसई में किसी भी प्रकार का कोई भी कारोबार नहीं होगा. साथ ही आज एसएलबी, इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, करंसी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट, डेरिवेटिव में भी कोई कारोबार नहीं होगा. अब शेयर बाजार अगले दिन यानी 18 जुलाई को कारोबार के लिए 9:15 में खोला जाएगा. 

Also Read: Petrol-Diesel: पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतें जारी, ऐसे जाने आज की दरें

कैसा था कल का कारोबारी दिन 

कल यानी 16 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. भारत बेंचमार्क सूचकांक 16 जुलाई को लगातार तीसरे सत्र में ऊंचे स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. रियलिटी और एफएमसीजी जेसै सेक्टर में बढ़त नजर आई थी. बाजार के अंत में सेंसेक्स 51.69 अंक या 0.06 प्रतिशत ऊपर 80,716.55 पर बंद हुआ. निफ़्टी 26.30 अंक यानी 0.11 प्रतिशत ऊपर 24,613.00 पर बंद हुआ. शेयर बाजार में लगभग 1791 शेयर बड़े 1726 शेयर गिरे और 68 शेयर फ्लैट रहे. मिड कैप के शेयरों में 57,664 पॉइंट क्लोजिंग देखने को मिली. 

कब-कब बंद रहेगा बाजार 

  1. स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष – 15 अगस्त, गुरुवार
  2. महात्मा गांधी जयंती – 2 अक्टूबर, बुधवार
  3. दिवाली लक्ष्मी पूजन (केवल मुहूर्त ट्रेडिंग) – 1 नवंबर, शुक्रवार
  4. गुरु नानक जयंती – 15 नवंबर, शुक्रवार
  5. क्रिसमस – 25 दिसंबर, बुधवार

कब खुलता है भारतीय शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाजार सुबह 9:00 बजे खुलता है. लेकिन ट्रेडर ट्रेडिंग 9:15 से ही शुरू कर सकते हैं. 9:00 बजे से 9:15 तक के समय में निवेशक केवल आर्डर लगा सकते हैं. भारतीय शेयर बाजार का कारोबारी सत्र 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहता है. इस दौरान निवेशक और ट्रेडर अपने शेयरों को खरीद या बेच सकते हैं.

Also Read: Gold Price: सोना लगातार 5वें दिन महंगा, चांदी 400 रुपये मजबूत, जानें ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें