Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में शुरू हुई रैली आखिरी तक कायम रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,983.34 अंक तक चढ़ गया था. जबकि, निफ्टी 22,775.70 के स्तर तक पहुंच गया. इस दौरान मेटल के स्टॉक में जबरदस्त चमक देखने को मिली. तेज खरीदारी की बदौलत क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत यानी 354.45 अंक चढ़कर 75,038.15 पर था. जबकि, निफ्टी 0.41 प्रतिशत यानी 92.30 अंक उछलकर 22,735.05 पर बंद हुआ. आज मार्केट में 3927 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें से 1954 कंपनियां लाभ में और 1868 कंपनियां नुकसान में कारोबार करते हुए बंद हुईं. जबकि, 105 कंपनियों के शेयर में स्थिर रहे.
कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 21 कंपनियां लाभ में कारोबार करते हुए बंद हुई. जबकि, नौ कंपनियां नुकसान में रही. वहीं, निफ्टी पर आईटी और फॉर्मा में मामूली नुकसान देखने को मिला. एफएमसीजी सेक्टर में सबसे तेज 657 अंकों का उछाल देखने को मिला. जबकि, बैंक में 261 अंक, आईटी में 192 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 230 अंक और ऑयल एंड गैस में 175 अंकों की तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर आज कोल इंडिया, बीपीसीएल, कोटक बैंक, आईटीसी, हिंडाल्को और भारती एयरटेल के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, मारुति, श्रीराम फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक स्टॉक में तेजी देखने को मिली.
Also Read: तीन साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 902 प्रतिशत का दिया रिटर्न
कैसा था सुबह का कारोबार
घरेलू बाजार खुलते ही, बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 273.65 अंक चढ़कर 74,957.35 अंक पर पहुंच गया था. जबकि, एनएसई निफ्टी 83.85 अंक की बढ़त के साथ 22,726.60 अंक पर रहा. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को मुख्यत: सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.