Share Market: लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 365 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,032 के पार

Share Market: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत यानी 365.84 अंक चढ़कर 72,416.22 पर था. जबकि, निफ्टी 0.56 प्रतिशत यानी 121.85 अंक उछलकर 22,032.60 पर बंद हुआ.

By Madhuresh Narayan | February 16, 2024 3:53 PM

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संदेशों के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी दिन शानदार कारोबार हुआ. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत यानी 365.84 अंक चढ़कर 72,416.22 पर था. जबकि, निफ्टी 0.56 प्रतिशत यानी 121.85 अंक उछलकर 22,032.60 पर बंद हुआ. निफ्टी पर विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई लाइफ, अदाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एनएंडटी, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, पावर ग्रिड, एसबीआई, ब्रिटैनिया, एनटीपीसी, रिलायंस और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. वहीं, सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 22 कंपनियों के शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे थे. जबकि, आट कंपनियों के शेयर नुकसान में बंद हुए. आज मिडकैप स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली.

Read Also: Juniper Hotels IPO: 1800 करोड़ के आईपीओ के लिए 21 फरवरी से शुरू होगा आवेदन, पैसा लगाने से पहले जानें डिटेल

सेक्टरों का क्या रहा हाल


सेंसेक्स-निफ्टी दोनों सुचकांकों के सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी ऑटो बाजार बंद होने तक 2.21 प्रतिशत यानी 441.75 अंकों उछलकर 20,423.45 पर बंद हुआ. जबकि, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रीयल्‍टी में 1 फीसदी से ज्‍यादा तेजी थी. वहीं, सेंसेक्स पर हेल्थ, आईटी, कमोडिटी, इंडस्ट्री, ऑटो और कैपिटल गुड्स में खास तेजी देखने को मिली. हालांकि निफ्टी पर ऑलय एंड गैस और पीएसयू बैंक इंडेक्स में लाल का निशान देखने को मिला.

कैसा था सुबह का कारोबार


घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। सेंसेक्स 306.34 अंक और निफ्टी 81.05 अंक चढ़ा. बीएसई के 30 शेयर वाला सेंसेक्स 306.34 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़कर 72,356.72 अंक पर रहा, 50 शेयर वाला निफ्टी 81.05 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 21,991.80 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सूचीबद्ध करीब 22 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक का उछाल आया. घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.01 पर रहा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का प्रभाव स्थानीय मुद्रा पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.03 प्रति डॉलर पर खुला. इसके बाद 83.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त है.

Next Article

Exit mobile version