Share Market: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 72,708 के पार, रिकार्ड हाई पर पहुंचा निफ्टी

Share Market Closing Bell: शेयर बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 281.52 अंकों की तेजी के साथ 72,708.16 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.34 प्रतिशत यानी 75.55 अंक चढ़कर 22,116.25 पर क्लोज हुआ.

By Madhuresh Narayan | February 23, 2024 3:32 PM
an image

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी ने नया रिकार्ड बनाया. पिछले रिकॉर्ड के 11 सत्रों के बाद, निफ्टी 22,165 अंक के पार निकल गया. हालांकि, शेयर बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 281.52 अंकों की तेजी के साथ 72,708.16 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.34 प्रतिशत यानी 75.55 अंक चढ़कर 22,116.25 पर क्लोज हुआ. बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. जबकि, 12 कंपनियों के साथ लाल निशान देखने को मिला. वहीं, सेंसेक्स पर बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई, बजाज फाइनेंस और सन फॉर्मा के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, एलएंडटी, विप्रो, टीसीएस और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.

Read Also: FPI Data: फरवरी के महीने में भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों का हुआ मोह भंग, 3,776 करोड़ रुपये निकाला

सेक्टरों का क्या रहा हाल


निप्टी पर आईटी, पीएसयू बैंक और रियलिटी सेक्टरों को छोड़कर बाकी इंडेक्स लाभ के साथ बंद हुए. जबकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल, फॉर्मा, एफएमसीजी, ऑयल और गेस में खास तेजी देखने को मिली. निफ्टी 50 पर ग्रासिम, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, सिपला, भारती एयरलटेल, आईसीआईसीआई और डॉ रेड्डी के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, कोल इंडिया, एलएंडटी एसबीआई, विप्रो और एचडीएफसी लाइफ के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. बीएसई पर मेटल में आधा प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

कैसा था सुबह का बाजार


एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर सूचकांक सेंसेक्स 23.96 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 72,450.60 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स में सूचीबद्ध 16 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में एक प्रतिशत का उछाल आया. निफ्टी 32.35 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 22,073.05 अंक पर पहुंच गया. सूचकांक में सूचीबद्ध 26 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version