17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये का उछाल

Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत यानी 1241 अंक चढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 1.80 प्रतिशत यानी 385 अंक उछलकर 21,737.60 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों और मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी के बीच भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत यानी 1241 अंक चढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 1.80 प्रतिशत यानी 385 अंक उछलकर 21,737.60 पर बंद हुआ. एनर्जी, PSE, इंफ्रा शेयरों में सुबह से ही तूफानी तेजी देखने को मिली. जबकि, ऑटो, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, कारोबार के दौरान FMCG शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिला. निफ्टी पर ONGC, Reliance Industries, Adani Enterprises, Coal India और Adani Ports टॉप गेनर शेयरों में शामिल हुए. जबकि, Cipla, ITC, LTIMindtree, Bajaj Auto और Infosys निफ्टी के टॉप लूजर शेयरों में शामिल हुए. बाजार की इस तेजी के बीच निवेशकों की संपत्ति 6 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी.

Also Read: Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आयी एतिहासिक तेजी, 19 लाख करोड़ पार पहुंचा मार्केट कैप
Undefined
Share market: जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये का उछाल 2
Share Market Capital
Index NameClosing LevelHigh LevelLow levelChange Percent
BSE Sensex71941.5772010.2270880.541.76%
BSE SmallCap44819.2844875.6944620.070.01
India VIX15.6815.8513.813.09%
NIFTY Midcap 10047979.0548003.1547289.81.63%
NIFTY Smallcap 10015638.5515654.6154970.01
NIfty smallcap 507241.157252.87185.950.01
Nifty 10022041.622066.7521744.21.73%
Nifty 20011925.911937.7511767.651.72%
Nifty 5021737.621763.2521429.61.80%

रिलायंस और ओएनजीसी ने संभाला बाजार

आज बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के स्टॉक में तेजी का असर पूरे इंडेक्स पर देखने को मिला. इन दोनों कंपनियों के कारण एनर्जी इंडेक्स 1820 अंकों या 5.17 फीसदी के एतिहासिक तेजी के साथ बंद हुआ. साथ ही, बैंकिंग, फार्मा, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी तेजी देखने को मिली. तीस शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएसई सेंसेक्स के 26 शेयर लाभ में रहे. जबकि, 4 शेयरों में कमजोरी दिखी. वहीं, निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में लाभ देखने को मिला.

कैसा था सुबह का बाजार

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 503.47 अंक उछलकर 71,204.14 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 178.55 अंक चढ़कर 21,531.15 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें