Share Market: तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, एक्सपायरी से पहले 1000 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निवेशकों की हुई बंपर कमाई
Share Market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. आज के बाद अब स्टॉक मार्केट सोमवार को खुलेगा. इस बीच में, शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी है. आइये जानते हैं बाजार के दिनभर का हाल.
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी उछलकर खुले. इसके बाद, पूरे दिन बाजार में रैली जारी रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक हजार अंक से ज्यादा ऊपर चढ़ गया. हालांकि, क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.90 प्रतिशत यानी 655.04 अंक चढ़कर 73,651.35 पर था. जबकि, निफ्टी 0.99 प्रतिशत यानी 219.85 अंक उछलकर 22,343.50 पर बंद हुआ. आज बाजार बंद होने तक 3917 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें से 1897 कंपनियों के स्टॉक में लाभ देखने को मिला. जबकि, 1903 कंपनियां नुकसान में बंद हुई. वहीं, 117 कंपनियों के स्टॉक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करते हुए बंद हुए. एक्सपायरी डेट से ठीक एक दिन पहले पीएसयू बैंक के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. निफ्टी और निफ्टी बैंक के रोलओवर डी 1 से पता चलता है कि अप्रैल सीरिज में मजबूती देखने को मिलने वाली है.
क्या है सेंसेक्स निफ्टी का हाल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 26 कंपनियां लाभ में कारोबार करती हुई बंद हुई. जबकि, चार कंपनियों के स्टॉक में नुकसान देखने को मिला. निफ्टी पर लगभग सभी सेक्टरों हरे के निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, ऑटो, एफएमसीजी, फॉर्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. हालांकि, मीडिया में थोड़ी सुस्ती दिखी. निफ्टी 50 155 अंक चढ़कर 22,278.65 पर कारोबार करता हुआ दिखा. निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटो कॉर्प, आयशर मोटर्स, एसबीआई और अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, श्रीराम फाइनेंस, एक्सिस बैंक, और रिलायंस के स्टॉक टॉप लूजर्स के श्रेणी में शामिल हुए.
Also Read: बाजार से 1100 करोड़ जुटाने की कोशिश करेगी ये ज्वेलर्स कंपनी, सेबी के पास दिया पेपर
कैसा था सुबह का कारोबार
प्री-ओपनिंग के वक्त से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिखी. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 342.48 अंक चढ़कर 73,338.79 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 96.25 अंक बढ़कर 22,219.90 अंक पर रहा. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.