Share Market: मुनाफावसूली की भेंट चढ़ा सेंसेक्स-निफ्टी, रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ मिडकैप इंडेक्स

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गया. इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में बंद हुए. हालांकि, इस बीच मिडकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली.

By Madhuresh Narayan | April 26, 2024 4:28 PM
an image

Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई. हालांकि, सुबह दस बजे के बाद, बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम से गिर गए. बाजार में चारो तरफ मुनाफावसूली देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्स टूटकर 73650 के नीचे पहुंच गया. फिर क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.82 प्रतिशत यानी 609.28 अंक फिसलकर 73,730.16 पर था. जबकि, निफ्टी 0.67 प्रतिशत यानी 150.40 अंक टूटकर 22,419.95 बंद हुआ. हालांकि, बाजार में इस निराशा के बीच मिडकैप स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिला. इससे सेक्टर बाजार बंद होने तक रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक की मार्केट कैप 404.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी दिन 404.09 लाख करोड़ रुपये था.

Bse sensex.

कैसा रहा सेक्टरों का हाल

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल छह कंपनियों में हरे का निशान देखने को मिला. टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 7.34 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. जबकि, 24 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिला. बजाज फिनसर्व का स्टॉक सबसे ज्यादा 7.73 प्रतिशत टूटा. निफ्टी पर पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. निफ्टी बैक 293 अंक, फाइनेंशियल सर्विस 191 अंक और प्राइवेट बैंक 109 अंक गिरकर बंद हुए. जबकि, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 582 अंकों की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा आईटी, फॉर्मा, हेल्थ केयर और ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर टेक महिंद्रा, दिविस लैब, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, विप्रो और डॉ रेड्डी के स्टॉक टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हुए. जबकि, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड और नेस्ले के स्टॉक टॉप लूजर्स में शामिल हुए.

Also Read: टेक महिंद्रा का मुनाफा 41% कमा, फिर भी 10% उछला स्टॉक का भाव, जानें क्या है कारण

कैसा था सुबह का कारोबार

शुरूआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 176.47 अंक चढ़कर 74,515.91 अंक पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 50.05 अंक की बढ़त के साथ 22,620.40 अंक पर दिखा. टेक महिंद्रा के शेयर में 12.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version