Share Market: मंथली एक्सपायरी के झूमकर चढ़ा बाजार, Sensex ने की निचले स्तरों से 800 अंकों की रिकवरी
Share Market Closing Bell: घरेलू बाजार में आज उठा-पटक के बीच सेंसेक्स और निफ्टी लाभ में बंद हुए. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.66 प्रतिशत यानी 486.50 अंक चढ़कर 74,339.44 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.70 प्रतिशत यानी 156.10 अंक उछलकर 22,558.50 पर था.
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार की मंथली एक्सपायरी के दिन कमजोर शुरुआत हुई. हालांकि, इसका बाद बाजार में उठा-पटक का दौर देखने को मिला. फिर एक बजे के बाद सेंसेक्स और निफ्टी जबरदस्त रिकवरी के मूड में दिखे. मिडकैप और स्मॉल कैप में फिर से खरीदारी देखने को मिली. बैंकिंग के स्टॉक पूरे दिन फोकस में बने रहे. एक तरफ रिजर्व बैंक की सख्ती के कारण कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 10 प्रतिशत तक टूट गए. दूसरी तरफ, नेस्ले के बेहतर नतीजों के कारण स्टॉक में तेजी देखने को मिली. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.66 प्रतिशत यानी 486.50 अंक चढ़कर 74,339.44 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.70 प्रतिशत यानी 156.10 अंक उछलकर 22,558.50 पर था. बाजार में आज 3930 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें 1681 कंपनियों के स्टॉक घाटे में कारोबार करते हुए बंद हुए. जबकि, 2107 कंपनियों के स्टॉक में हरे का निशान देखने को मिला. 142 कंपनियों के शेयर के भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
कैसा था सुबह का बाजार
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 अंक पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 97.15 अंक फिसलकर 22,305.25 अंक पर दिखा. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आईटी मानदंडों का बार-बार अनुपालन न करने पर कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल रोक लगाने के बाद सेंसेक्स में सूचीबद्ध उसके शेयर में 12 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की225 तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बुधवार को मुख्यत: मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.