Share Market: शेयर मार्केट में फिर आया भूचाल, सेंसेक्स 736 अंक गिरकर बंद, निफ्टी भी लाल
Share Market Closing Bell: एशियाई बाजारों में कमजोरी और विदेशी कोषों में बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर लिस्ट ज्यादातर कंपनियों ने नुकसान में कारोबार किया.
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन भारी अमंगलकारी रहा. एशियाई बाजारों में कमजोरी और विदेशी कोषों में बिकवाली से घरेलू मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 1.01 प्रतिशत यानी 736.37 अंक गिरकर 72,012.05 पर था. जबकि, निफ्टी 1.08 प्रतिशत यानी 238.25 अंक फिसलकर 21,817.45 पर बंद हुआ. इस बीच, बाजार में 3928 कंपनियों कारोबार कर रही थी. इसमें से 1244 कंपनियां लाभ में कारोबार करते हुए बंद हुई. जबकि, 2572 कंपनियां नुकसान में बंद हुई. इस बीच, टीसीएस और नेस्ले में बड़ी गिरावट देखने को मिली. जबकि, सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई के बाद पतंजलि फूड्स के स्टॉक करीब पांच प्रतिशत तक टूट गए.
सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी बिकवाली
पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में कारोबार करते हुए बंद हुए. निफ्टी पर बिकवाली इस तरह हावी था कि एक समय 50 में से 43 कंपनियों के शेयर नुकासान में कारोबार करते हुए दिखे. वहीं, बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल छह कंपनियां लाभ के निशान के साथ बंद हुई. जबकि, 24 कंपनियां नुकसान में बंद हुई. निफ्टी पर बाजार बंद होने तक किसी सेक्टर में लाभ देखने को नहीं मिला. निफ्टी बैंक 220 अंक, ऑटो 106 अंक, एफएमसीजी 1168 अंक, आईटी 1084 अंक और फॉर्मा 432 अंक गिरा. बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल और हिंडाल्को के शेयर आज बाजार में टॉप गेनर्स में शामिल हुए. हालांकि, बीपीसीएल, टीसीएस, सिप्ला, टाटा कंज्यूमर, डॉ रेड्डी, नेस्ले, ब्रिटेनिया, इंडसइंड बैंक और विप्रो तीन प्रतिशत से ज्यादा टूटकर टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
कैसा था सुबह का बाजार
आज सुबह बाजार प्री-ओपनिंग में ही सुस्त पड़ गया. इसके बाद, प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सुधार की कोई संभावना नहीं दिखी. बताया जा रहा है कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसला करने से पहले निवेशक सतर्क हो गए हैं. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 420.56 अंक टूटकर 72,327.86 अंक पर पहुंच गया था. जबकि, एनएसई निफ्टी 126.35 अंक गिरकर 21,929.35 पर था. इस दौरान एशिया के लगभग बाजारों में कमजोरी का संकेत मिल रहा था. दूसरी तरफ, जापान ने करीब 17 वर्षों के बाद ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.