Market Update: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, तो सोना-चांदी ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, जानें 10 ग्राम Gold का रेट
Market Update: पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी फंड लगातार इंडियन मार्केट्स में बिकवाली कर रहे हैं. इस वजह से निफ्टी 17,000 से नीचे चला गया है.
Market Update: शेयर बाजार (Share Market) के सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2022) के दिन धड़ाम हो गये, तो सोना और चांदी (Gold-Silver Rate) में जबर्दस्त तेजी का रुख देखा गया. सेंसेक्स 1,747.08 अंक की भारी गिरावट के साथ 56,405.84 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 531.95 अंक के नुकसान के साथ 16,842.80 अंक तक गिरकर बंद हुआ. इस दौरान वायदा बाजार में सोना (Gold Rate Today) 539 रुपये मजबूत हुआ, तो चांदी (Silver Rate Today) 1,036 रुपये मजबूत हुआ. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs Rupee) 27 पैसे से ज्यादा टूटकर 75.68 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
एलआईसी के आईपीओ पर बढ़ सकता है दबाव
बाजार की इतनी बड़ी गिरावट ऐसे वक्त आयी है, जब भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ (LIC IPO) आने वाला है. इस मेगा इश्यू पर बाजार में गिरावट का असर पड़ सकता है. जानकार बताते हैं कि दुनिया भर में शेयर बाजार दबाव में हैं. विदेशी फंडों की बिकवाली की वजह से भारतीय बाजार में गिरावट की रफ्तार थोड़ी ज्यादा रही. पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी फंड लगातार इंडियन मार्केट्स में बिकवाली कर रहे हैं. इस वजह से निफ्टी 17,000 से नीचे चला गया है.
दो महीने में दूसरी बार 17000 के नीचे पहुंचा निफ्टी
दो महीने में दूसरी बार निफ्टी 17000 के नीचे पहंचा है. इससे पहले 17 दिसंबर को निफ्टी 17 हजार के स्तर से टूटा था. स्टॉक मार्केट्स में आयी इस गिरावट से निवेशक डर गये हैं. सप्ताह का पहला दिन सोमवार ही बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ. सेंसेक्स 1747 अंक यानी 3.00 फीसदी गिरकर 56,405 अंक पर आ गया. निफ्टी भी 560 अंक लुढ़ककर 16,814 तक फिसल गया.
Also Read: Share Market Updates: शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स में 1000 अंक की गिरावट, निफ्टी भी फिसला
बाजार में बिकवाली का चौतरफा दबाव
मार्केट्स में बिकवाली का चौतरफा दबाव दिखा. छोटे-बड़े सभी शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. सिर्फ एक महीना में सेंसेक्स 4,818 अंक लुढ़क चुका है. आज सिर्फ टीसीएस में तेजी देखी गयी. टीसीएस में 1.05 फीसदी की तेजी आयी. टीसीएस का शेयर आज 38.80 रुपये चढ़कर 3,733.75 रुपये पर बंद हुआ. निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक, निफ्टी एफएमसीजी से लेकर निफ्टी फार्मा तक नुकसान में रहे.
वायदा बाजार में सोना 539 रुपये मजबूत
मांग बढ़ने के बीच सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में सोमवार को सोना 539 रुपये मजबूत होकर 49,653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी के लिए सोना 539 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 11,457 लॉट के लिए करोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.87 प्रतिशत मजबूत होकर 1,858.10 डॉलर प्रति औंस रहा.
Also Read: Gold-Silver Rate: एक सप्ताह में महंगा हुआ सोना, सिर्फ 28,608 रुपये में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड, जानें कहां
चांदी की कीमत 1,036 रुपये मजबूत
हाजिर मांग बढ़ने के बीच कारोबारियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत आज 1,036 रुपये बढ़कर 64,024 रुपये किलो पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने की डिलिवरी के लिए चांदी की कीमत 1,036 रुपये यानी 1.64 प्रतिशत बढ़कर 64,024 रुपये किलो पहुंच गयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.59 प्रतिशत चढ़कर 23.74 डॉलर प्रति औंस रही.
Also Read: Gold Silver Price: आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा सोना, चार दिन से बढ़ रहे भाव, ऐसे चेक करें लेटेस्ट रेट
डॉलर के मुकाबले 22 पैसे टूटा रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार को 22 पैसे टूटकर 75.58 (अस्थायी) पर बंद हुई. यूक्रेन को लेकर वैश्विक स्तर पर तनाव के बीच निवेशक सुरक्षित कही जाने वाली संपत्तियों में निवेश को तरजीह दे रहे हैं, जिसका असर रुपये पर पड़ा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और कच्चे तेल के दाम में तेजी का भी घरेलू मुद्रा पर प्रतिकूल असर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.53 पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 75.37 और नीचे में 75.64 तक गया. यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब रुपया नीचे आया है.
कच्चे तेल की कीमत 94.11 डॉलर पहुंची
शुक्रवार को रुपया 21 पैसे टूटकर 75.36 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.21 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 0.35 प्रतिशत टूटकर 94.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
एजेंसी इनपुट के साथ
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.