Share Market: तेजी के बाद सीधे पाताल में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,053 अंक टूटा, 8 लाख करोड़ स्वाहा
Share Market Closing Bell: क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 1.47 प्रतिशत यानी 1,053 अंक टूटकर 70,370.55 पर था. वहीं, निफ्टी 1.54 प्रतिशत यानी 333 अंक गिरकर 21,238.80 पर बंद हुआ.
Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच खुला बाजार, जी एंटरटेनमेंट के शेयर और मुनाफा वसूली के कारण गिर गया. बाजार बंद होने तक जी एंटरटेनमेंट 30.47 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. जबकि क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 1.47 प्रतिशत यानी 1,053 अंक टूटकर 70,370.55 पर था. वहीं, निफ्टी 1.54 प्रतिशत यानी 333 अंक गिरकर 21,238.80 पर बंद हुआ. बाजार में आजद रियल्टी, PSE, मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला. निफ्टी पर सबसे ज्यादा नुकसान में इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस रहे, जबकि लाभ में रहने वाले शेयरों में सिप्ला, सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज शामिल रहे. बाजार में आज निवेशकों के आठ लाख करोड़ स्वाहा हो गए.
Also Read: Share Market में टॉप 5 कंपनियों को मार्केट कैप 1.67 लाख करोड़ रुपये घटा, विदेशी निवेशकों ने भी मोड़ा मुंहमिडकैप इंडेक्स एक हजार अंक गिरा
बाजार में एक बार फिर से एचडीएफसी बैंक के कारण बैंक निफ्टी में दबाव देखने को मिला. बीएसई पर मिडकैप करीब एक हजार अंक टूटा और स्मॉल कैप भी करीब दो प्रतिशत के आसपास पहुंचा. फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. आज रेल कंपनियों के शेयर की रैली पर भी ब्रेक लग गया. रेलटेल, RVNL, IRCON, IRCTC, IRFC 5 से 10 परसेंट तक नीचे गिरकर कारोबार करता दिखा. इसके अलावा भी अन्य सरकारी कंपनियों में भी मुनाफा वसूली देखने को मिला.
कैसा था सुबह का कारोबार
आज सुबह बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 561.13 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 71,984.78 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 160.45 अंक यानी 0.74 प्रतिशत चढ़कर 21,732.25 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और टीसीएस के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. इसके विपरीत एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति के शेयर नुकसान में रहे. शुरुआती कारोबार में बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.68 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.83 प्रतिशत की गिरावट आई. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.