Loading election data...

Share News: ओमिक्रॉन की चिंता में शेयर बाजार धड़ाम, दो दिन में निवेशकों को 11.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Share Market News: दो दिन में बाजार में 2 हजार अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि 11,45,267.43 करोड़ रुपये का नुकसान निवेशकों को झेलना पड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 9:01 PM

नयी दिल्ली/मुंबई: ओमिक्रॉन की चिंता में शेयर बाजार दो दिन से धड़ाम हो रहा है. सोमवार को शेयर बाजार के साथ-साथ ब्रेंट क्रूड ऑयल मे भी गिरावट दर्ज की गयी. शेयर बाजार ने निवेशकों को बड़ा नुकसान करवाया, जबकि रुपये में आज डॉलर के मुकाबले तेजी देखी गयी.

लगातार दो दिन से बाजार में भारी गिरावट की वजह से शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. दो दिन में बाजार में 2 हजार अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि 11,45,267.43 करोड़ रुपये का नुकसान निवेशकों को झेलना पड़ा है.

वैश्विक बाजारों में नकरात्मक रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के बीच बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सोमवार को 1,189.73 अंक यानी 2.90 प्रतिशत टूटकर 55,822.01 अंक पर बंद हुआ. यह इस साल 23 अगस्त के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है.

Also Read: कोरोना के नए वेरिएंट को देखकर शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 1300 अंकों से अधिक गिरावट

इससे पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,011.74 अंक पर बंद हुआ था. इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11,45,267.43 करोड़ रुपये घटकर 2,52,57,581.05 करोड़ रुपये रह गया.

1,190 अंक टूटकर चार माह के निचले स्तर पर सेंसेक्स

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,190 अंक का गोता लगाकर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के साथ निवेशकों में फैली चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा.

कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली के बीच कई केंद्रीय बैंकों के मौद्रिक नीति रुख को कड़ा किये जाने का भी प्रतिकूल प्रभाव बाजार पर पड़ा है.

Also Read: गिरावट के बाद बाजार में दिख रही है बढ़त, जानें कौन सा शेयर गिरा, कौन कर रहा है शानदार कारोबार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 371 अंक यानी 2.18 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,614.20 अंक पर बंद हुआ. बाजार में इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6.79 लाख करोड़ रुपये घटकर 2,52,57,581.05 करोड़ रुपये पर आ गया.

TATA के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में

सेंसेक्स के शेयरों में 5.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ टाटा स्टील सर्वाधिक नुकसान में रही. इसके अलावा एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में भी गिरावट रही. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से सिर्फ एचयूएल और डॉ रेड्डीज ही 1.70 प्रतिशत तक के फायदे में रहीं.

दुनिया के प्रमुख बाजारों में इस वजह से आयी गिरावट

विशेषज्ञों के अनुसार, कोविड-19 के नये मामलों में तेजी आने, विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत बिकवाली और विकसित अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि की रफ्तार मंद पड़ने से दुनिया के प्रमुख बाजारों में गिरावट रही.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘देश में पिछले दो महीने से बाजार में सुधार का दौर चलता रहा है. फिलहाल बिकवाली का कारण दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति रुख को कड़ा किये जाने से एफआईआई की बिकवाली में तेजी है. इसके अलावा घरेलू बाजार में अन्य एशियाई बाजारों के मुकाबले उच्च मूल्यांकन के कारण निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने तथा खुदरा निवेश कम होने से भी बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.’

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि हम बाजार में कीमतों के मामले में सुधार के अंतिम चरण में हैं. कुछ खंडों में मूल्य वाजिब हैं. हालांकि, पूरे बाजार की बात की जाये, तो यह अभी भी उच्च स्तर पर है. इसका असर अल्पकाल में बाजार के प्रदर्शन पर पड़ेगा.’

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार में गिरावट वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामलों में वृद्धि का नतीजा है. उन्होंने कहा, ‘हालांकि फिलहाल घरेलू स्तर पर स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार पर अगर कोई प्रतिकूल असर पड़ता है, तो इसका प्रभाव घरेलू बाजार पर भी होगा. हम निवेशकों को सतर्क रुख रखते हुए जोखिम प्रबंधन की सलाह देते हैं.’

एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भारी नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा.

ब्रेंट क्रूड 70.94 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा

अंतरराष्ट्रीय तेल मार्केट ब्रेंट क्रूड 3.51 प्रतिशत लुढ़ककर 70.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 16 पैसे मजबूत होकर 75.90 पर पहुंच गयी. शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं और उन्होंने शुक्रवार को 2,069.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version