Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट दिखने को मिल रही है. कमजोर प्री-ओपनिंग के बाद मार्केट के दोनों सूचकांक धड़ाम से गिर गए. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत यानी 424.79 अंक टूटकर 72,323.63 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.51 प्रतिशत यानी 113.20 अंक टूटकर 21,942.50 पर दिख रहा था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स केवल पांच कंपनियां हरे के निशान में कारोबार कर रही हैं. अन्य 25 कंपनियों नुकसान में हैं. बाजार में अभी 3031 कंपनी के शेयर कारोबार कर रहे हैं. इसमें से 1713 लाभ में और 1199 नुकसान में कारोबार रहे हैं. जबकि, 119 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है.
Also Read: Aditya Birla Group की इस कंपनी के प्रोमोटर्स आज बेचेंगे शेयर, जानें मिनिममम प्राइस और डिटेल
मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर लाल
शेयर बाजार में आज निफ्टी पर मेटल को छोड़कर सभी सेक्टरों में नुकसान दिख रहा है. बैंक निफ्टी 41 अंक, ऑटो 47 अंक, फाइनेंशियल सर्विस 31 अंक, एफएमसीजी 322 अंक, आईटी 457 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल 220 अंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर 107 अंक नीचे कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर आज टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, बजाज ऑटो, अदाणी एंटरप्राइजेज, भारती एयरटेल, हिंडालको और हीरो मोटो कॉर्प शामिल है. जबकि, टीसीएस, बीपीसीएल, सिप्ला, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डी और अपोलो हॉस्पिटल के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
कैसा था कल का बाजार
प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी बाजार की बढ़त सीमित रही. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 104.99 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 72,748.42 अंक पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 72,985.89 अंक के ऊपरी स्तर तक गया. इसने 72,314.16 अंक का निचला स्तर भी छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.35 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 22,055.70 अंक पर बंद हुआ. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजारों ने उतार-चढ़ाव के बीच अपने अन्य एशियाई समकक्षों की तरह तेजी दर्ज की. म्यूचुअल फंड के दबाव की जांच करने जैसे घरेलू मुद्दों का शायद ही कोई नकारात्मक असर पड़ा, लेकिन बढ़ा हुआ मूल्यांकन चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर ऊपर जाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि कीमतों में सुधार का दबाव भी बना हुआ है.