23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन छायी मायूसी, सेंसेक्स 323 अंक टूटा, निफ्टी 22,361 के नीचे

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का दौर जारी है. बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 323 अंक टूटा गया है. जबकि, निफ्टी 22,361 के नीचे आ गया है. दूसरी तरफ, कच्चे तेल की कीमत 89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर दिख रहा है. वहीं, सोना रिकॉर्ड COMEX GOLD 2290 डॉलर के करीब पहुंच गया है.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की मायूसी के साथ शुरुआत हुई है. प्री-ओपनिंग में मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी धम से गिर गया. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत यानी 323.11 अंक गिरकर 73,580.80 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.41 प्रतिशत यानी 92.20 अंक फिसल कर 22,361.10 पर दिख रहा है. इस बीच कच्चे तेल और सोने की कीमत में आग लग गयी है. कच्चे तेल की कीमत 89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर दिख रहा है. वहीं, सोना रिकॉर्ड COMEX GOLD 2290 डॉलर के करीब पहुंच गया है. अभी बाजार में 2892 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे हैं. इसमें से 1808 कंपनियों के शेयर भाव में तेजी और 949 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. 135 कंपनियों के शेयर भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.

Sensex
Bse sensex

सेंसेक्स और निफ्टी पर क्या है हाल

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल आठ कंपनियों में केवल मामूली तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 22 कंपनियों के स्टॉक में गहरा लाल निशान लगा दिख रहा है. जबकि, निफ्टी पर केवल मीडिया और मेटल सेक्टर में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा सभी सेक्टर टूटे दिख रहे हैं. एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा 437.50 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, बैंक 226.90 अंक, प्राइवेट बैंक 104.5 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल 150 अंक टूटे दिख रहे हैं. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सिमेंट, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्र के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, नेस्ले इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, ब्रिटेनिया, टाटा कंज्यूमर और भारती एयरटेल के स्टॉक टॉप लूजर्स के श्रेणी में शामिल हुए.

Also Read: सुपर मार्केट चेन कंपनी लेकर आ रही है जबरदस्त IPO, सेबी के पास जमा कराया दस्तावेज

कैसा था कल का बाजार

मंगलवार को तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 111 अंक के नुकसान में रहा था. अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच चुनिंदा निजी बैंकों और वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.64 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,903.91 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 270.78 अंक तक नीचे चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.70 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,453.30 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार को कारोबार के दौरान अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये थे. बाद में, दोनों मानक सूचकांक 0.5 प्रतिशत बढ़त में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें