Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की लगातार दूसरे दिन सुस्त शुरुआत हुई है. बाजार में छायी मायूसी के बीच सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत यानी 81.04 अंक गिरकर 73,596.09 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.087 प्रतिशत यानी 19.55 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 22,336.75 पर कारोबार कर रहा था. तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में केवल नौ कंपनियों के स्टॉक में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 21 कंपनियों में लाल का निशान लगा हुआ दिख रहा है. पॉवर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. वहीं, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई, सन फॉर्मा और नेस्ले में मामूली तेजी देखने को मिल रहा है.
Read Also: जेजी केमिकल्स के लिए लग गयी निवेशकों की लाइन, पहले दिन 2.46 गुना हुआ सब्सक्राइब
क्या है सेक्टरों का हाल
Share Market में निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक 0.59 प्रतिशत यानी 282.45 अंकों की तेजी के साथ 47,863.45 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा फाइनेशियल सर्विस में 0.59 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक में 0.74 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावे ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फॉर्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी, हेल्थ केयर, ऑयल एंड गैंस आदि सेक्टरों में गहरा लाल निशान लगा हुआ है. निफ्टी पर ओएनजीसी, बीपीसीएल, एनटीपीसी, कोल इंडिया, विप्रो और पॉवर ग्रिड के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए. जबकि, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए.
कैसा था कल का बाजार
स्थानीय शेयर बाजारों में चार कारोबारी सत्रों से जारी रिकॉर्ड तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 195 अंक के नुकसान में रहे. वहीं, एनएसई निफ्टी 22,400 के नीचे आ गया था. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में नुकसान से बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 195.16 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,677.13 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान, एक समय सेंसेक्स 460.04 अंक तक लुढ़क गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.30 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,356.30 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.