22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 187 अंक गिरा, निफ्टी भी लाल

Share Market Opening: सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 187.26 अंक टूटकर 72,909.66 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 0.25 प्रतिशत यानी 55.45 अंक गिरकर 22,091.20 पर कारोबार कर रहा था.

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार पस्त दिखा. ट्रेडर्स ने की शॉर्ट कवरिंग और बिकवाली के कारण सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत यानी 187.26 अंक टूटकर 72,909.66 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 0.25 प्रतिशत यानी 55.45 अंक गिरकर 22,091.20 पर कारोबार कर रहा था. बाजार में कारोबार कर रहे 2948 कंपनियों के शेयर में से 774 शेयरों में नुकसान दिख रहा है. जबकि, 2087 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, 87 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.

Read Also: आज होंगे पॉपुलर व्हीकल्स के शेयर अलॉट, जानें आपके खाते में आए कितने स्टॉक

Bse Sensex 1
Share market: भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 187 अंक गिरा, निफ्टी भी लाल 2

क्या है सेंसेक्स-निफ्टी का अपडेट

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स 15 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 15 कंपनियों के शेयर में लाल का निशान दिखने को मिल रहा है. सेंसेक्स पर पावरग्रिड सबसे ज्यादा 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ देखने को मिल रही है. जबकि, निफ्टी पर सभी सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. ये 1.49 प्रतिशत यानी 168.25 अंक गिरकर 11,113.60 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी पर यूपीएल, भारती एयरटेल, ब्रिटेनिया, अदाणी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज और पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, इफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.

कैसा था कल का बाजार

आईटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार पिछले सत्र की भारी गिरावट से उबरने में सफल रहा था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 335.39 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 73,097.28 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 602.41 अंक उछलकर 73,364.30 अंक तक पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 148.95 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 22,146.65 अंक पर था. इसके साथ ही, निफ्टी ने फिर से 22,000 अंक का स्तर हासिल कर लिया था. इस तरह घरेलू शेयर बाजारों ने पिछले कारोबारी सत्र में हुए भारी नुकसान की कुछ भरपाई कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें