Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली के कारण बड़ी गिरावट देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप में फिर से दबाव देखने को मिला. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत यानी 453.85 अंक गिरकर 72,643.43 पहुंच था. जबकि, निफ्टी 0.68 प्रतिशत यानी 150.10 अंक फिसलकर 21,996.55 पर बंद हुआ. पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने से कारण ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) का शेयर 9 प्रतिशत यानी 45 रुपये गिरकर 455.10 रुपये तक टूटा. वहीं, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) का शेयर 6.80 प्रतिशत गिरकर 158.40 रुपये पर और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का शेयर 6.37 प्रतिशत गिरकर 570.20 रुपये पर आ गया था. जबकि, NCPI ने थर्ड पार्टी लाइसेंसी की मजूरी मिलने के बाद पेटीएम के स्टॉक में पांच प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.
Also Read: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का शेयरों पर असर! धम से गिरा IOCL, BPCL और HPCL का भाव
सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी भारी हलचल
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर छह कंपनियां केवल कारोबार करते हुए हरे के निशान में बंद हुई. जबकि, 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए. वहीं, निफ्टी पर सभी सेक्टर लाल के निशान के साथ बंद हुए. ऑटो, फॉर्मा, हेल्थ केयर और ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. बाजार में आज 3936 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें से 1811 कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. जबकि, 2010 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में बंद हुए. 115 कंपनियों के शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कैसा था सुबह का बाजार
कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों और विदेशी कोष की निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली. कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 314.56 अंक गिरकर 72,782.72 पर था. एनएसई निफ्टी 101.65 अंक गिरकर 22,045 पर था. व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप गेज 0.79 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत नीचे था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत गिरकर 85.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.