Share Market News: शेयर बाजार में लगातार 6 कारोबारी सत्र से गिरावट है. अभी इसमें और गिरावट आने की आशंका जतायी जा रही है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेेफरीज (Jefferies) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पिछले दिनों भारत के स्टॉक मार्केट में जो तेजी आयी थी, अब सुस्त पड़ जायेगी. इस साल शेयर मार्केट में गिरावट का रुख देखा जायेगा.
जेफरीज (Jefferies) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत समेत तमाम इमर्जिंग मार्केट्स के शेयर बाजारों (Stocks Markets) में गिरावट का रुख रहेगा. ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि विश्व के तमाम सेंट्रल बैंक (Central Banks) अपनी नीतिगत दरों (Monetary Policy) में बदलाव करेंगे. इसकी वजह से लिक्विडिटी में कमी आयेगी और इसका सबसे ज्यादा इमर्जिंग मार्केट्स पर विपरीत असर पड़ेगा.
अमेरिका में ब्याज दरों (Interest Rates) के बढ़ने के अनुमान की वजह से अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 2 फीसदी से ज्यादा हो गयी है. इसका असर यह हुआ है कि सरकारी बॉन्ड्स (Govt. Bonds) में बड़ा निवेश हुआ. सरकारी बॉन्ड्स में निवेश जारी है. यही वजह है कि भारत में विदेशी संस्थागत निवेशक (FPI) लगातार अपने शेयर बेच रहे हैं, जिसकी वजहसे शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है.
Also Read: 22 साल पीछे जाने वाला है शेयर बाजार! Jefferies के ग्लोबल हेड ने मार्केट क्रैश करने की जतायी आशंका
पिछले कुछ माह में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बड़ी बिकवाली की है. अप्रैल 2021 से अब तक विदेशी संस्थागत निवेशक 20 अरब डॉलर (करीब 1490.84 अरब रुपये) भारतीय शेयर बाजार से निकाल चुके हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि ग्लोबल लिक्विडिटी घटने से वैल्यूएशन में कमी देखने को मिलेगी.
जेफरीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमें निफ्टी (Nifty) का दिसंबर 2022 का एवरेज टार्गेट 17,500 दिख रहा है. इसकी रेंज 16,500 से 18,500 के बीच रहेगी. भारतीय जीवन बीमा (LIC) का पब्लिक इश्यू ऐसे वक्त आ रहा है, जब विदेशी फंड बिकवाली कर रहे हैं. फिस्कल डेफिसिट (Fiscal Deficit) को शॉर्ट टर्म में इंडियन मार्केट के लिए बड़ा जोखिम माना जा रहा है. वर्ष 2022-23 में करेंट अकाउंट डेफिसिट जीडीपी का 2.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जो 10 साल का सबसे ऊंचा स्तर है.
Also Read: ब्लैक मंडे के बाद शेयर बाजार बम-बम, सोना चमका-चांदी कमजोर, जानें डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल
जेफरीज ने कहा है कि भारत का आयात काफी बढ़ गया है. गैर-तेल और गैर-स्वर्ण आयात में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है. नॉन-ऑयल और नॉन-गोल्ड आयात की ग्रोथ 20 फीसदी रही है. डोमेस्टिक डिमांड में रिकवरी, कमोडिटी की ऊंची कीमतें और महंगे क्रूड ऑयल से करेंट अकाउंट पर दबाव बने रहने का अनुमान है. बता दें कि जेफरीज ने कहा है कि शेयर बाजार में वर्ष 2000 जैसी गिरावट फिर देखने को मिल सकती है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.