Share Market: सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 154 अंक फिसला, निफ्टी भी लाल
Share Market Opening: सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत यानी 154.40 अंक गिरकर 72,553.76 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.24 प्रतिशत यानी 52.80 अंक टूटकर 22,069.45 पर कारोबार कर रहा था.
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरूआत हुई. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर गया. इसके बाद, सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत यानी 154.40 अंक गिरकर 72,553.76 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.24 प्रतिशत यानी 52.80 अंक टूटकर 22,069.45 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, बाजार के खुलने के पहले एक्सपर्ट आज मार्केट में मुनाफावसूली का अंदाजा लगा रहे थे. सेंसेक्स पर आज तीस में से 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 10 कंपनियों में मामूली मुनाफा देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स पर पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, अल्ट्रा टेक सिमेंट, टाइटेन और एशियन पेंट के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हैं. जबकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा. बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई और मारुति के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.
सेक्टरों का क्या है हाल
बाजार में गिरावट के बीच ज्यादातर सेक्टरों में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. निफ्टी ऑटो 0.57 प्रतिशत यानी 116.40 अंक टूटकर 20,365.20 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी समेत कई सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, निफ्टी मीडिया, मेटल, और रियलिटी सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, एफएफसीजी और फार्मा इंडेक्स बाजार की शुरुआत में फ्लैट कारोबार करते हुए दिखाई दे रहा है.
कैसा था कल का बाजार
सप्ताह के पहले दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार लाभ में रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 281.52 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ. मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स एक समय 72,881.93 अंक के उच्चस्तर तक चला गया था. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 17 लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.55 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 22,122.25 अंक पर रहा. बैंक, औषधि और पेट्रोलियम शेयरों में तेजी से कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 22,186.65 अंक तक चला गया था. निफ्टी के 27 शेयर लाभ में रहे, जबकि 23 में गिरावट रही. लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार बाजार पूंजीकरण 391.69 लाख करोड़ रुपये पर पहंच गया. इससे निवेशकों की संपत्ति 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.