24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: खुलते ही धड़ाम से गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 148 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल

Share Market Opening: सेंसेक्स 0.20 प्रति यानी 148.70 अंक गिरकर 72,994.09 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.14 यानी 30.85 अंक गिरकर 22,181.85 पर कारोबार कर रहा था.

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मार्केट खुलते ही, धड़ाम से गिर गया. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स पर मुनाफावसूली हावी दिख रहा है. सुबह 09.30 बजे सेंसेक्स 0.20 प्रति यानी 148.70 अंक गिरकर 72,994.09 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.14 यानी 30.85 अंक गिरकर 22,181.85 पर कारोबार कर रहा था. तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 12 कंपनियों के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 18 कंपनियों के शेयर लाल हैं. आज सेंसेक्स पर पावर ग्रिड, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी, टाटा मोटर्स और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर्स के श्रेणी में शामिल हुए हैं. जबकि, एशियन पेंट्स, टाइटन, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो और टीसीएस के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हैं.

Read Also: एक साल में तीसरी बार आईओसी, गेल, ओएनजीसी पर लगा जुर्माना, आज शेयर बाजार में दिखेगा एक्शन

प्री-ओपनिंग में क्या थी स्थिति

Share Market में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन प्रीओपनिंग में सेंसेक्स करीब 250 अंक फिसलकर 72,900 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी भी 60 अंक टूटकर 22,150 के लेवल पर आ गया. सबसे ज्यादा गिरावट आईटी के शेयरों में देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 0.87 प्रतिशत यानी 329.25 अंक गिरकर 37,716.40 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, एफएमसीजी, मेटल, प्राइवेट बैंक, रिललिटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, बैंक, ऑटो, फॉर्मा और पीएसयू बैंक में तेजी दिख रही है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

विश्लेषकों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतें, रुपये की चाल, भारत के साथ ही अमेरिका में जारी होने वाले तिमाही सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि के आंकड़े और आने वाले सप्ताह में मासिक विनिर्माण पीएमआई आंकड़े बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे. कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर, लगभग सभी एमपीसी सदस्यों ने मुद्रास्फीति के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितताओं को देखते हुए सतर्क रुख जारी रखा है. सप्ताह शेयर बाजार में 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के छह आईपीओ आएंगे. इनमें प्लैटिनम इंडस्ट्रीज और एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के आईपीओ शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें