22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: जबरदस्त खरीदारी से चमका शेयर बाजार, सेंसेक्स 526 अंक उछला, बैंक और ऑटो ने भरा जोश

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. बैंक और ऑटो के शेयर में तेजी देखने को मिली. दूसरी तरफ, एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. प्री-ओपनिंग में बढ़ते के साथ खुले बाजार में पूरे दिन जोश कायम रहा. खरीदारी की बदौतल कारोबार के दौरान सेंसेक्स 600 अंक चढ़ गया था. हालांकि, क्लोजिग बेल तक सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत यानी 526.01 अंक चढ़कर 72,996.31 पर था. जबकि, निफ्टी 0.65 प्रतिशत यानी 143.25 अंक चढ़कर 22,147.95 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3932 कंपनियों के शेयर बाजार में कारोबार कर रहे थे. इसमें से 1574 कंपनियों में तेजी रही जबकि, 2254 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. 104 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला. मार्केट में बैंक और ऑटो के शेयरों ने जबरदस्त जोश भरा.

Sensex2 3
Bse sensex.

कैसा रहा सेंसेक्स निफ्टी का हाल

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 11 कंपनियां नुकसान में बंद हुआ. जबकि, 19 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर मिलाजुला असर देखने को मिला. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, रिलयिली, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर रिलांयस, मारुति, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, टाइटेन और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, यूपीएल, हीरो मोटो कॉर्प, कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर, विप्रो और डॉ रेड्डी के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए.

Also Read: पांच कंपनियां जिन्होंने निवेशकों को एक साल में दिया बंपर रिटर्न, जानें डिटेल

कैसा था सुबह का बाजार

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार की गिरावट के बाद, बुधवार की सुबह बाजार खुलते घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार में तेजी देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 270.18 अंक चढ़कर 72,740.48 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 87.35 अंक की बढ़त के साथ 22,092.05 अंक पर रहा. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुआ. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें