Share Market: शिवरात्रि पर आज स्टॉक मार्केट में नहीं होगा कारोबार, इस महीने हैं बाजार में होगी तीन लंबी छुट्टी
Share Market: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें आज के छुट्टी की घोषणा की गयी है. इसके बाद, नौ मार्च को शनिवार है और 10 मार्च को रविवार. इसका अर्थ है कि अब बाजार सीधे तीन दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को खुलेगा.
Share Market Long Weekend: भारतीय शेयर बाजार में आज शिवरात्रि के कारण छुट्टी है. इसके लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें आज के छुट्टी की घोषणा की गयी है. इसके बाद, नौ मार्च को शनिवार है और 10 मार्च को रविवार. इसका अर्थ है कि अब बाजार सीधे तीन दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को खुलेगा. इस दौरान, इक्विटी के साथ ही इक्विटी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स का बाजार भी बंद रहेगा. आज मार्केट में सिक्योरिटीज को उधार देना और लेना भी नहीं हो सकेगा. कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह की ट्रेडिंग बंद रहेगी. जबकि, शाम का सेशन के लिए खुला रहेगा. हालांकि, बता दें कि इस दौरान बैंकों में भी छुट्टी रहेगी.
Read Also: इस मल्टीबैगर पावर स्टॉक कंपनी को मिली बड़ी परियोजना, निवेशकों को दिया है 357% का रिटर्न
महीने में हैं तीन लॉग विक एंड
शेयर बाजार में इस महीने तीन बड़े वीक एंड हैं. इसमें से एक अभी चल रहा है. दूसरा, 25 मार्च को होली की छुट्टी के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी. 25 मार्च सोमवार है. ऐसे में आखिरी कारोबारी दिन 22 मार्चे के बाद मार्केट 26 मार्च को खुलेगा. वहीं, 29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर मार्केट बंद रहेगा. इसका अर्थ है कि इस सप्ताह केवल तीन दिन ट्रेडिंग होगी. बाजार में 29 से 31 मार्च तक फिर छुट्टी रहेगी.
बाजार ने कल बनाया था रिकार्ड
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को स्थानीय बाजार में तेजी का देखने को मिली. इसके कारण, दोनों मानक सूचकांक, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नये शिखर पर पहुंच गये थे. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच धातु और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचा था. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 33.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 74,119.39 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 159.18 अंक चढ़ गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,493.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह एक समय 51.6 अंक तक चढ़ गया था. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका में मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से एक बार फिर मानक सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंचे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.