14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: गुड फ्राइडे पर बंद रहेगा शेयर बाजार, जानें अप्रैल में कितने दिन होगी छुट्टी

Share Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में वित्त वर्ष 2023-24 का ये आखिरी लंबा छुट्टी है. अब बाजार सोमवार को नये वित्त वर्ष में खुलने वाला है. हालांकि, अप्रैल में बाजार में कोई लंबी छुट्टी नहीं है, फिर भी शेयर मार्केट दस दिन बंद रहेगा.

Share Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार में आज गुड फ्राइडे के कारण छुट्टी की घोषणा की गयी है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. अब शेयर मार्केट नये वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन एक अप्रैल 2024 को खुलने वाला है. 30 मार्च को बाजार में शनिवार और 31 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी. एक्सचेंज के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेड नहीं होगा. साथ ही, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी आज गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी. सभी सेगमेंट में अब सोमवार से कारोबार शुरु होगा.

कमोडिटी एक्सचेंज में होगा व्यापार?

कमोडिटी एक्सचेंज और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में अज से तीन दिनों की छुट्टी रहेगी. जानकारी के अनुसार, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज पर भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. बता दें कि मार्च के महीने में शेयर मार्केट में जबरदस्त छुट्टियों का दौर देखने को मिला. इस महीने कई तीन दिनों की छुट्टी मिली. आठ मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद था. इसके बाद बाजार, 11 मार्च को खुला. 23-24 मार्च को साप्ताहिक अवकाश के बाद 25 मार्च को होली की छुट्टी थी. बता दें कि इस सप्ताह केवल तीन दिन कारोबार हो रहा है.

Also Read: तीन रुपये वाले शेयर में आयी तूफानी तेजी, 50 के पार जाएगा भाव, जानें क्या है एक्सपर्ट की सलाह

अप्रैल में कितने दिन रहेगी छुट्टी

स्टॉक मार्केट में अप्रैल महीने में लंबी छुट्टी नहीं दिख रही है. अप्रैल में गुरुवार 11 तारीख को बाजार ईद-उल-फित्र के चलते बंद रहेगा. जबकि, 17 अप्रैल को बाजार राम नवमी के कारण बंद रहेगा. इस दिन बुधवार है. लिहाजा अप्रैल में दो दिन बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा साप्ताहिक अवकाश के कारण आठ दिन बाजार बंद रहेगा. यानी अप्रैल महीने में कुछ दस दिन बाजार में कारोबार नहीं होने वाला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें