Share Market: भारतीय शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त, वैश्विक अस्थिरता के बावजूद निवेशकों का भरोसा बरकरार बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली, जहां प्रमुख सूचकांक हरे निशान में खुले. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को केवल बातचीत की रणनीति मानते हुए निवेशकों ने बाजार में उत्साह दिखाया.
निफ्टी 50 इंडेक्स 23,801.75 के स्तर पर खुला, जिसमें 62.50 अंकों (0.26%) की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, सेंसेक्स 120.79 अंकों (0.15%) की बढ़त के साथ 78,704.60 पर कारोबार करता दिखा. चुनिंदा क्षेत्रों में खरीदारी और निवेशकों के बढ़े हुए आत्मविश्वास ने बाजार को शुरुआती घंटों में मजबूती देने में मदद की.
वैश्विक अस्थिरता के बावजूद बाजार में मजबूती
बाजार विशेषज्ञों ने अमेरिकी व्यापार नीतियों और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता को लेकर सतर्कता जताई है. विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक और सरकारें डोनाल्ड ट्रंप की पिछली नीतियों का आकलन कर रही हैं ताकि संभावित व्यापारिक झटकों को समझा जा सके. बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, “मंगलवार को अमेरिका द्वारा चीन पर टैरिफ लागू किए गए, लेकिन चीन की प्रतिक्रिया अब तक शांत रही है. अमेरिका के साथ व्यापार असंतुलन के चलते चीन को अधिक नुकसान उठाने की आशंका है.” उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और चीन फिलहाल एक-दूसरे की रणनीतियों का मूल्यांकन कर रहे हैं और किसी भी समझौते को अपने-अपने देश में ‘जीत’ के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्ण टैरिफ युद्ध की संभावना कम है, क्योंकि ट्रंप ने इससे पहले भी कई बार ऐसे शुल्कों की धमकी दी थी, लेकिन उन्हें पूरी तरह लागू नहीं किया.
तकनीकी विश्लेषण और बाजार दृष्टिकोण
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर ने बताया कि निफ्टी अब एक महत्वपूर्ण तकनीकी स्तर पर है. “निफ्टी का स्तर 23,381 एक अहम बिंदु है, जिसे खरीदारों को बनाए रखना जरूरी होगा. अगर यह स्तर बरकरार रहता है, तो अगले सप्ताह के भीतर 23,918-24,060 के स्तर तक जाने की उम्मीद है. हालांकि, 23,381 से नीचे बंद होने पर बाजार में कमजोरी आ सकती है.”
भारतीय बाजार में सभी प्रमुख सेक्टरों में मजबूती देखी गई
- निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.74% की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा.
- निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी ने भी क्रमशः 0.5% की बढ़त दर्ज की.
- निफ्टी 50 के 35 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 10 शेयरों में गिरावट देखी गई.
तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर
बाजार की नजर आज कई कंपनियों की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर टिकी थी. इन्फो एज इंडिया, स्विगी, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, कमिंस इंडिया, एबॉट इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया और गुजरात गैस जैसी कंपनियां अपने नतीजे घोषित करने वाली हैं.
Also Read : बिहार के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिए डिटेल्स
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.