Share Market की तूफानी तेजी में निवेशकों की बंपर कमाई, तीन दिनों में पूंजी 8.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Share market: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 प्रतिशत उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 71,483.75 अंक पर बंद हुआ. यह बीएसई में तेजी का लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा.

By Agency | December 16, 2023 4:24 AM

Share Market: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 8.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 71,000 अंक पार कर गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 969.55 अंक यानी 1.37 प्रतिशत उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 71,483.75 अंक पर बंद हुआ. यह बीएसई में तेजी का लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा. इन तीन दिनों में सेंसेक्स में कुल 1,932.72 अंक यानी 2.77 प्रतिशत की जोरदार बढ़त दर्ज की गई. तेजी के इस दौर में निवेशकों की पूंजी में 8,11,802.11 करोड़ रुपये का उछाल आ गया. इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त रूप से बाजार मूल्यांकन 3,57,87,999.80 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मेहता इ्क्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर रुख और घरेलू स्तर पर राजनीतिक स्थिरता कायम रहने की उम्मीद ने निवेशक धारणा को मजबूती दी है. हालांकि, तकनीकी स्तर पर अधिक लिवाली होने से आने वाले समय में सूचकांक में सुधार आ सकता है.

Also Read: Share Market: हैट्रिक के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 967 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,400 के पार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.82 अरब डॉलर बढ़कर 606.86 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 2.82 अरब डॉलर बढ़कर 606.86 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 6.11 अरब डॉलर बढ़कर 604.04 अरब डॉलर हो गया था. उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्राभंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया. इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, आठ दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.08 अरब डॉलर बढ़कर 536.69 अरब डॉलर हो गयी. डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है. आरबीआई के अनुसार स्वर्ण भंडार का मूल्य 19.9 करोड़ डॉलर घटकर 47.13 अरब डॉलर रह गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.19 अरब डॉलर रह गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.84 अरब डॉलर रह गया.

(भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version