9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: बजट से पहले संभलने निवेशक, शेयर मार्केट में उठा-पटक का दौर, सेंसेक्स-निफ्टी की कमजोर शुरूआत

Share Market Opening: सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.061 प्रतिशत यानी 43.68 अंकों की मामूली तेजी के साथ 71,183.58 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 21,549.55 पर कारोबार कर रहा था.

Share Market Opening: केंद्र सरकार के अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में सुस्ती का दौर जारी है. कल की भारी गिरावट के बाद, आज बाजार में उठा पटक देखने को मिल रहा है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 66.86 अंक और निफ्टी में 34.85 अंक की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, कारोबार के दौरान सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.061 प्रतिशत यानी 43.68 अंकों की मामूली तेजी के साथ 71,183.58 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 21,549.55 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, आज बाजार में आज बैंक और आईटी इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 13 शेयर अभी भी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स 2.33 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.40 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.97 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.77 प्रतिशत, मारुति 0.75 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.75 प्रतिशत चढ़ाकर कारोबार कर रहा है.

Also Read: Stock to Watch: L&T, Dr reddy, voltas. blue star समेत ये शेयर बाजार में भरेंगे दम, तैयार कर लें लिस्ट
Undefined
Share market: बजट से पहले संभलने निवेशक, शेयर मार्केट में उठा-पटक का दौर, सेंसेक्स-निफ्टी की कमजोर शुरूआत 2

क्या हाल है इंडेक्स का

शेयर बाजार में आज बैंक इंडेक्स में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है. दूसरी तरफ मेटल, ऑयल एंड गैस, ऑटो और पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त दिख रही है. आईटी इंडेक्स में हलचल देखने को मिल रही है.

कैसा था कल का बाजार

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 801.67 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,139.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 865.85 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 215.50 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,522.10 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस 5.03 प्रतिशत नीचे आया. तिमाही परिणाम बाजार उम्मीद के अनुरूप नहीं होने से कंपनी के शेयर में गिरावट आई. इसके अलावा टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एनटीपीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें