Share Market: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का शेयरों पर असर! धम से गिरा IOCL, BPCL और HPCL का भाव

Share Market: बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) का शेयर 9 प्रतिशत यानी 45 रुपये गिरकर 455.10 रुपये पर आ गया. वहीं, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) का शेयर 6.80 प्रतिशत गिरकर 158.40 रुपये पर और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का शेयर 6.37 प्रतिशत गिरकर 570.20 रुपये पर आ गया.

By Madhuresh Narayan | March 15, 2024 12:34 PM
an image

Share Market: केंद्र सरकार के द्वारा आमलोगों को राहत देते हुए आज से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो रुपये की कटौती की गयी है. हालांकि, इसका उल्टा असर शेयर बाजार में तेल वितरक कंपनियों के शेयर में देखने को मिल रहा है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर का भाव नौ प्रतिशत तक टूट गया है. वहीं, बीएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) का शेयर 9 प्रतिशत यानी 45 रुपये गिरकर 455.10 रुपये पर आ गया. वहीं, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) का शेयर 6.80 प्रतिशत गिरकर 158.40 रुपये पर और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का शेयर 6.37 प्रतिशत गिरकर 570.20 रुपये पर आ गया. इन पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें करीब दो साल से स्थिर बनी हुई थीं. सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि डीजल की कीमत अब 89.62 रुपये के बजाय 87.62 रुपये प्रति लीटर होगी. शेयर बाजार में, बीएसई बेंचमार्क 529 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,568.28 पर कारोबार कर रहा था.

Read Also: चुनाव से पहले सरकार ने दिया सस्ता पेट्रोल-डीजल का तोहफा, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Hpcl share price

इंडियन ऑयल का क्या है अपडेट

इंडियन ऑयल के शेयरों के दोपहर 12 बजे 8.42 प्रतिशत यानी 14.35 रुपये टूटकर 156 रुपये पर आ गया है. हालांकि, स्टॉक ने पिछले एक महीने में भी निवेशकों को निराश करते हुए 18.30 रुपये का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, छह माही के आधार पर कंपनी ने 68.68 प्रतिशत और सालाना आधार पर 97.33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. आज कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक 166 रुपये पर खुला था, जो पहले 170.35 रुपये पर बंद हुआ था.

Iocl share price

भारत पेट्रोलियम का क्या है अपडेट

भारत पेट्रोलियम का स्टॉक दोपहर 12.05 बजे 6.82 प्रतिशत यानी 41.50 रुपये गिरकर 567.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 13.10 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, छह माही आधार पर 61.04 प्रतिशत और सालाना आधार पर 71.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. गुरुवार को कंपनी का शेयर 608.75 रुपये पर बंद हुआ था. जो आज 588.25 रुपये खुला. कंपनी का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपये का है.

Bpcl share price

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version