14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market today 14 Sep: सेंसेक्स में 360 अंको की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी में भी तेजी

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में तेजी का सिलसिला देखने के लिए मिल रहा है. एनएसई और बीएसई दोनों में ही तेजी है. आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 360 अंको की उछाल के साथ खुला और फिलहाल 39,209.46 अंक पर ट्रेड कर रहा है, जबकी एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (nifty) 91 अंको की बढ़त के साथ 11,555.65 अंक पर बना हुआ है. कोरोना महामारी के संकट के दौर में फिलहाल दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत देखने के लिए मिल रहे हैं. देश में भी आज से मॉनसून सत्र शुरू हुआ है और इसके साथ ही बाजार से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं.

Share market latest update: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार में तेजी का सिलसिला देखने के लिए मिल रहा है. एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) दोनों में ही तेजी है. आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 360 अंको की उछाल के साथ खुला और फिलहाल 39,209.46 अंक पर ट्रेड कर रहा है, जबकी एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (nifty) 91 अंको की बढ़त के साथ 11,555.65 अंक पर बना हुआ है. कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के संकट के दौर में फिलहाल दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेत देखने के लिए मिल रहे हैं. देश में भी आज से मॉनसून सत्र (Monsoon Secession) शुरू हुआ है और इसके साथ ही बाजार से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं.

इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 14.23 अंको की बढ़त के साथ 38,854.55 अंक पर बंद हुआ था जबकि इसी तरह एनएसई का निफ्टी 15.20 अंक बढकर से 11,464.45 अंक पर बंद हुआ था.

इन शेयर्स में हो रहा तेजी से कारोबार

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर्स आज तेजी से कारोबार कर रहे हैं. एचसीएल डॉप गेनर्स की लिस्ट में बढ़त बनाये हुए है. इसके अलावा एसबीआई एचडीएफसी, टीसीएस, एनटीपीसी, ओएनजीसी टाटा स्टील समेत अन्य शेयर्स में तेजी का रूख बना हुआ है.

इन शेयर्स में है गिरावट

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में बजाज फाइनांस, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंटस और मारूती समेत अन्य शेयर में गिरावट देखी जा रही है.

वहीं आज से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में मनीकंट्रोल के अनुसार लोकसभा में कुछ अहम बिल पेश किये जायेंगे. वहीं कोरोना की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इस बीट कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर भी आ रही है कि एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ट्रायल फिर शुरू हो गया है. इस बीच आज पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 92,071 नए मामले सामने आए आये हैं, जबकि 1,136 संक्रमितों की मौत हुई है. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,46,428 हो गई है जिसमें 9,86,598 सक्रिय मामले है और 37,80,108 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक देश में 79,722 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें