Stock market live: कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार से राहत, 3 दिन बाद जबर्दस्त तेजी के साथ खुला बाजार

लगातार तीन दिन शेयर बाजार बंद होने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ ही हुई है.

By Utpal Kant | April 7, 2020 10:22 AM
an image

वैश्विक बाजारों की तेजी का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखा गया और आज स्टॉक मार्केट अच्छी बढ़त के साथ खुला है. लगातार तीन दिन शेयर बाजार बंद होने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ ही हुई है. आज के बाजार की शुरुआत सेंसेक्स के 1300 अंकों की तेजी के साथ हुई और बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1254 अंक यानी 4.55 फीसदी की उछाल के साथ 28,845 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 159 अंक के उछाल के साथ 4 फीसदी की तेजी पर 8,413.75 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी के 50 में से 50 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे थे. बैंक निफ्टी में शुरुआत में ही 958 अंकों का शानदार उछाल देखा जा रहा था और ये 18,253 पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: Breaking News: कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे जमातियों ने दरवाजे पर किया शौच, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सेंसेक्स के सभी 30 और निफ्टी के सभी 50 इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।कल भारतीय शेयर महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहे थे.शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. 30 शेयर वाले इंडेक्स सेंसेक्स में 674 अंकों की और 50 शेयर वाले इंडेक्स निफ्टी में 170 अंकों की गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 27590 पर और निफ्टी 8083 पर बंद हुआ था. यह इतिहास रहा है जब-जब कच्चे तेल की कीमत पर संकट के बाद कीमत में सुधार हुआ है बाजार में तेजी दर्ज की गई है. सोमवार को अमेरिकी शेयर मार्केट समेत एशियाई बाजारों में जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बियरिश मार्केट का दौर अब खत्म की ओर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में बाजार में तेजी दिखाई दे सकती है.

आज एशियाई बाजारों में तेजी

एशियाई बाजारों में भी आज मजूबती देखने को मिली है. जापान का निक्केई करीब 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 18,810 के आसपास ट्रेड करता दिख रहा है और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स भी 1.6 फीसदी ऊपर दिख रहा है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 23,892 पर कारोबार करता दिख रहा था और कोस्पी में भी करीब 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा ताइवान के शेयर बाजार में 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 9,952 के लेवल पर ट्रेडिंग होती दिख रही है और चीन का शंघाई कम्पोजिट भी 1.64 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार करता दिखा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version