Share market news update: Corornavirus outbreak से शेयर बाजार में हाहाकार, 3000 अंकों तक टूटा सेंसेक्स, 9,600 से नीचे फिसला निफ्टी

Coronavirus outbreak से गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर हाहाकार

By Amitabh Kumar | March 12, 2020 3:24 PM

मुख्य बातें

Coronavirus outbreak से गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर हाहाकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

3000 अंकों तक टूटा सेंसेक्स, 9,600 से नीचे फिसला निफ्टी

भारत समेत दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,984.20 अंक यानी 8.38 फीसदी टूटकर 32,707.33 पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत से ही बाजार पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर दिखाई दे रहा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचजेंज का निफ्टी भी 9,600 के बेंचमार्क से फिसल गया है. आलम यह कि उसके करीब 27 शेयर 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गये हैं. बता दें कि बीते चार सत्रों में निफ्टी 2500 अंक टूट गया है. वहीं, पिछले दो हफ्तों में निवेशकों के करीब 12 लाख करोड़ रुपये साफ हो गये.

यस बैंक के शेयरों में 39 प्रतिशत से अधिक की गिरावट

यस बैंक के शेयरों में गुरुवार को 39 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई और एनएसई में शेयर के भाव घटकर 17.45 रुपये पर आ गये. इस गिरावट के साथ ही यस बैंक ने पिछले कुछ सत्रों में हासिल की गयी बढ़त गंवा दी है. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इस बैंक के शेयर में 77 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई थी. खबर लिखे जाने तक एनएसई में शेयर 12.67 प्रतिशत गिरावट के साथ 25.65 रुपये के भाव पर थे, जबकि बीएसई में यह 12.85 प्रतिशत गिरावट के साथ 25.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स 2,700 अंक गिरा, निवेशकों के नौ लाख करोड़ रुपये डूबे

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को दोपहर के कारोबार के दौरान 2,700 अंकों से ज्यादा की गिरावट हुई और इस दौरान निफ्टी सूचकांक 9,700 के स्तर से नीचे आ गया. इसके चलते इक्विटी बाजार में निवेशकों के नौ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गये. कारोबारियों के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-19 को महामारी घोषित करने के बाद वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका के चलते यह गिरावट आयी है. इससे पहले बीएसई सेंसेक्स सुबह लगभग 1,200 अंकों की गिरावट के साथ खुला और इसमें गिरावट आगे भी जारी रही. दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2,707.39 अंकों की ढलान के साथ 32,990.01 के स्तर पर आ गया.

एक्सिस बैंक में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट

एक्सिस बैंक में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आयी. इसके अलावा एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, एमएंडएम, बजाज ऑटो और टाइटन में भी भारी बिकवाली देखने को मिली. कारोबारियों के अनुसार डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित करने के बाद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता चरम पर है. वैश्विक इक्विटी बाजार में चौतरफा बिकवाली के अलावा तेल कीमतों में बड़े पैमाने पर गिरावट और रुपये की कमजोरी ने निवेशकों की चिंताओं को बढ़ा दिया है.

दलाल स्ट्रीट पर मचा कोहराम

खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला सूचकांक 2,267.21 अंक या 6.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,430.19 पर कारोबार कर रहा था. इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 809.75 अंकों की गिरावट के साथ 9,648.65 के निचले स्तर जा पहुंचा. खबर लिखे जाने तक यह 658.55 अंक या 6.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,799.85 पर था. सुबह के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82 पैसे टूटकर 74.50 तक पहुंच गया. हालांकि बाद मे इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 46 पैसे की गिरावट के साथ 74.14 पर पहुंच गया. दलाल स्ट्रीट पर मची इस तबाही में निवेशक के 9,15,113 करोड़ रुपये डूब गये और बीएसई का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 127 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो बुधवार को कारोबार बंद होने पर 137 लाख करोड़ रुपये था.

सेंसेक्स में 2500 अंकों की गिरावट

शेयर मार्केट पर कोरोना वायरस का असर बढ़ता ही जा रहा है. अब सेंसेक्स 2500 के करीब गिर चुका है. फिलहाल यह 33,133.76 पर है.

6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

वैश्विक बाजारों से संकेत लेते हुए घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ गुरुवार को खुले. आज सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा नीचे खुला और देखते ही देखते यह गिरावट 1800 अंकों तक पहुंच गयी. गिरावट इतनी तेज थी कि महज एक मिनट में निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूब गये.

रुक नहीं रहा गिरावट का सिलसिला

सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला रुक नहीं रहा है. गिरावट 1910.75 तक पहुंच चुकी है. फिलहाल सेंसेक्स 33,786.65 पर है. दुनियाभर के बाजारों में कोरोना का खौफ गुरुवार को नजर आ रहा है. डाउ जोंस में भी 1,400 से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है.

पहले से था अंदेशा

शेयर बाजार लगातार लुढ़कता हुआ. सेंसेक्स 1708.24 अंक गिरकर 33,989.16 पर पहुंच चुका है. आपको बता दें कि सेंसेक्स में हाहाकार मचने का पहले से अंदेशा लगाया जा रहा था. इसकी वजह यह थी कि बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की थी. बेंचमार्क डाउ जोन्स 1400 अंकों से ज्यादा फिसला, जिससे संकेत लेते हुए एशियाई बाजारों में भी गिरावट नजर आ रही थी.

शेयर बाजार में गुरुवार को फिर एक बार हाहाकार मच गया है. आज सुबह सेंसेक्स 1224 अंक टूटकर 34,472.50 पर खुला. खबर लिखे जाने तक गिरावट 1700 अंक के पार पहुंच चुकी है. सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी में भी गिरावट है. वह करीब 500 अंक गिरकर 9958 पर खुला. पल-पल के अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...

Next Article

Exit mobile version