Share Market: शेयर बाजार ने खुलते बनाया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 74,555 के पार, निफ्टी भी उछला
Share Market Opening: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स पहली बार कारोबार के दौरान 74,555 अंक के पार निकल गया. एशिया के अन्य बाजारों में भी बेहतर कारोबार होता दिख रहा है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 421.14 अंक उछलकर 74,669.36 पर दिखा. जबकि, निफ्टी 70 अंक उठकर 22,584 पर था.
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट में गिफ्ट निफ्टी और बॉन्ड इंडेक्स से मिल रहे बेहतर संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत यानी 188.91 अंक चढ़कर 74,437.13 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.24 प्रतिशत यानी 53.05 अंक चढ़कर 22,566.75 पर दिख रहा है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 421.14 अंक उछलकर 74,669.36 पर दिखा. जबकि, निफ्टी 70 अंक उठकर 22,584 पर था. अभी बाजार में 3039 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे हैं. इसमें से 2110 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 26.75 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान दिख रहा है. 116 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.
क्या हाल है सेंसेक्स और निफ्टी का?
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर केवल चार कंपनियां लाल निशान के साथ कारोबार कर रहीं थी. जबकि, 26 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर पीएययू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरों में हरे के निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑलय एंड गैस में देखने को मिल रही है. निफ्टी पर पावरग्रिड, बीपीसीएल, रिलायंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, अदाणी पोर्ट्स, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और आयशर मोटर्स के स्टॉक टॉप लूजर्स में शामिल हुए.
Also Read: Vistara ने 10% घटायी उड़ानों की संख्या, अब इस महीने महंगे हो सकते हैं फ्लाइट के टिकट
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट का कहना है कि विदेशी निवेशकों का रुख, रुपये-डॉलर के रुझान और कच्चे तेल की कीमतें भी उतार-चढ़ाव से भी बाजार की दिशा तय होगी. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख संतोष मीना ने कहा कि भारतीय कंपनियां इस सप्ताह चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा शुरू करेंगी. इस क्रम में आईटी सेवा कंपनी टीसीएस सबसे पहले अपने नतीजे घोषित करने वाली है. टीसीएस के नतीजे 12 अप्रैल को जारी होंगे. उन्होंने बताया कि भारत के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी 12 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे और इसी दिन मार्च के लिए मुद्रास्फीति की घोषणा की जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.