17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला रुख, Tax में कटौती और ट्रंप के टैरिफ का असर

Share Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुले, जहां एक ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा दर में कटौती का प्रभाव दिख रहा है.

Share Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुले, जहां एक ओर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा दर में कटौती का प्रभाव दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्यूमीनियम और स्टील आयात पर टैरिफ लगाने की धमकी ने बाजारों पर दबाव डाला.

निफ्टी 50 23,543.80 अंकों पर खुला, जो 16.15 अंकों या 0.07% की गिरावट के साथ था, जबकि BSE सेंसेक्स 70.89 अंकों या 0.09% की गिरावट के साथ 77,789.30 पर खुला.

वैश्विक व्यापार की चिंताएं बढ़ रही हैं

विशेषज्ञों के अनुसार, जबकि बाजार ने आरबीआई की दर में कटौती को साकारात्मक रूप से लिया था, ट्रंप के स्टील और एल्यूमीनियम आयात पर 25% टैरिफ लगाने के बयान और “सार्वभौमिक” टैरिफ लगाने की धमकी ने बाजारों पर दबाव डाल दिया है, जिससे वैश्विक व्यापार पर जोखिम बढ़ रहा है. बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से कहा, “आरबीआई की दर में कटौती स्वागतयोग्य कदम था, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस में ‘न्यूट्रल’ नीति बनाए रखने का बचाव किया गया, जिससे बाजारों ने उसे पूरी तरह से सराहा नहीं. ट्रंप के बयान ने आज जोखिम-प्रतिकूल भावना को उजागर किया है.”

क्षेत्रीय प्रदर्शन और प्रमुख शेयर

क्षेत्रीय सूचकांकों में निफ्टी ऑटो ने मामूली लाभ दर्ज किया, जबकि अन्य अधिकांश क्षेत्र नकारात्मक रहे. निफ्टी मेटल में लगभग 2% की गिरावट आई. निफ्टी 50 में 18 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 32 शेयरों में गिरावट आई. प्रमुख लाभार्थियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा रहे, जिनके शेयर में 1.91% से ज्यादा की बढ़त हुई, वहीं BEL के शेयर ने 1.35% से अधिक का उछाल लिया. दूसरी ओर, JSW स्टील सबसे बड़े नुकसान में रहा, जिसमें 2.5% से ज्यादा की गिरावट आई.

बाजार की दिशा और वित्तीय परिणाम

SEBI रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट और अल्फामोजो फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक सुनील गुर्जर ने कहा कि जब तक सूचकांक 23,450 के ऊपर रहता है, तब तक बाजार की दिशा सकारात्मक रह सकती है. उच्चतम स्तर पर 23,850 का प्रतिरोध है, और यदि सूचकांक इस स्तर को पार करता है, तो 24,050 तक की रैली हो सकती है. निफ्टी 50 शुक्रवार को एक अस्थिर दिन के बाद 23,550 पर बंद हुआ था, जो लगातार तीसरे सत्र में गिरावट थी.

वित्तीय परिणामों के तहत, वरण बेवरेजेस, ग्रामस इंडस्ट्रीज, आइचर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, पतंजलि फूड्स, एफएसएन ई-कॉमर्स (नायका), क्रिसिल, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी, एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा, और गिलेट इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियां आज अपने तीसरी तिमाही के परिणाम घोषित करने वाली हैं.

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

ब्रॉडर एशियाई बाजार में मिला-जुला रुख दिखाई दिया. जापान का निकी 225, ताइवान का वेटेड और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक बिकवाली दबाव के कारण नकारात्मक रहे, जबकि हांग कांग का हैंग सेंग और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक सकारात्मक थे.

Also Read : H-1B वीजा, टैरिफ और रक्षा सहयोग पर हो सकते हैं बड़े समझौते, 12 फरवरी से अहम दौरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें