Share Market: निवेशकों का मुनाफा कराने में अदाणी से आगे हैं अंबानी, टाटा की इस कंपनी ने भी दिया बेहतरीन रिटर्न

Share Market: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक अध्ययन के अनुसार अदाणी एंटरप्राइजेज ने भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया. कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन पर आधारित इस अध्ययन में कहा गया कि रिलायंस लगातार पांचवीं बार संपत्ति निर्माण में अव्वल रही

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2023 5:07 AM
undefined
Share market: निवेशकों का मुनाफा कराने में अदाणी से आगे हैं अंबानी, टाटा की इस कंपनी ने भी दिया बेहतरीन रिटर्न 7

भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की झोली भरने में भी मुकेश अंबानी की कंपनी गौतम अदाणी की कंपनी से आगे है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2018 से 2023 तक पांच साल के दौरान संपत्ति निर्माण के लिहाज से अव्वल रही है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक अध्ययन के अनुसार अदाणी एंटरप्राइजेज ने भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया. कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन पर आधारित इस अध्ययन में कहा गया कि रिलायंस लगातार पांचवीं बार संपत्ति निर्माण में अव्वल रही.

Also Read: Adani Group: हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान से तेजी बाहर आ रहा अदाणी ग्रुप, 64 बिलियन डॉलर रह गया घाटा
Share market: निवेशकों का मुनाफा कराने में अदाणी से आगे हैं अंबानी, टाटा की इस कंपनी ने भी दिया बेहतरीन रिटर्न 8

रिलायंस ने 2018-23 के बीच 9,63,800 करोड़ रुपये की संपत्ति जोड़ी. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (6,77,400 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (4,15,500 करोड़ रुपये), इन्फोसिस (3,61,800 करोड़ रुपये) और भारती एयरटेल (2,80,800 करोड़ रुपये) का स्थान रहा.

Share market: निवेशकों का मुनाफा कराने में अदाणी से आगे हैं अंबानी, टाटा की इस कंपनी ने भी दिया बेहतरीन रिटर्न 9

मोतीलाल ओसवाल ने अपने अध्ययन में कहा कि एक कम चर्चित कंपनी लॉयड्स मेटल्स ने 2018-23 के दौरान 79 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ सबसे तेजी से संपत्ति निर्माण किया. अदाणी समूह की प्रमुख फर्म अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 78 प्रतिशत सीएजीआर के साथ दूसरे स्थान पर रही.

Share market: निवेशकों का मुनाफा कराने में अदाणी से आगे हैं अंबानी, टाटा की इस कंपनी ने भी दिया बेहतरीन रिटर्न 10

अध्ययन में कहा गया है कि शीर्ष 10 सबसे तेज संपत्ति निर्माण करने वाली कंपनियों में यदि 2018 में 10 लाख रुपये का निवेश किया जाता, तो यह राशि 2023 में बढ़कर एक करोड़ रुपये होती. यह 59 प्रतिशत का सीएजीआर प्रतिफल है. शेयर बाजार में सबसे तेज, सबसे बड़े और लगातार बेहतर प्रदर्शन को दर्शाने वाली श्रेणी ‘ऑल-राउंड वेल्थ क्रिएटर्स’ में अदाणी एंटरप्राइजेज शीर्ष पर रही. फर्म कुल संपत्ति निर्माण के लिहाज से 9वें स्थान पर, सबसे तेज संपत्ति निर्माण के लिहाज से दूसरे स्थान पर और लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिहाज से पांचवे स्थान पर है.

Share market: निवेशकों का मुनाफा कराने में अदाणी से आगे हैं अंबानी, टाटा की इस कंपनी ने भी दिया बेहतरीन रिटर्न 11

इस श्रेणी में इसके बाद वरुण बेवरेजेज, अदाणी पावर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान है. इस सूची में रिलायंस 10वें नंबर पर है.

Share market: निवेशकों का मुनाफा कराने में अदाणी से आगे हैं अंबानी, टाटा की इस कंपनी ने भी दिया बेहतरीन रिटर्न 12

पिछले सप्ताह बाजार में जारी तेजी के बीच, सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.26 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस रहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version