Sensex,Nifty: इन 10 शेयरों ने रच दिया इतिहास, रिकार्ड स्तर पर पहुंचा निफ्टी और सेंसेक्स, कई निवेशक हुए मालामाल
Sensex,Nifty, Share Market News: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार खुला तो खुलते ही बाजार ने इतिहास रच दिया. सेंसेक्स में करीब 130 अंकों की बढ़त है. आंकड़ा 53 हजार के पार चल रहा है. वहीं, निफ्टी भी 15 हजार के पार चला गया. बीएसई में अबतक 11फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है, इस शेयर ने एक साल में 47 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
-
मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार
-
सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा इतिहास
-
कई निवेशक हुए मालामाल
Sensex,Nifty, Share Market News: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार खुला तो खुलते ही बाजार ने इतिहास रच दिया. सेंसेक्स में करीब 130 अंकों की बढ़त है. आंकड़ा 53 हजार के पार चल रहा है. वहीं, निफ्टी भी 15 हजार के पार चला गया. बीएसई में अबतक 11फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है, इस शेयर ने एक साल में 47 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
सेंसेक्स में सबसे अधिक तेजी एलएंडटी में दिखी, इसमें तीन फीसदी का इजाफा हुआ. इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में भी खासा इजाफा दिखा. अगर बात करें आज शेयर बाजार में आयी तेजी की तो एक नजर डालते है कि आज किन कंपनियों के शेयर ने इतिहास रच दिया.
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा इजाफा एलएंडटी में रही. इसमें तीन फीसदी की बढ़त हुई. इसके अलावा एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और केटोक बैंक के शेयर में इजाफा देखा गया. सभी के हरे निशान में थे. इससे इतर, एनटीपीसी, टाइटन, बजाज ऑटो, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस समेत कई और कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे.
एलएंडटी में 4.23 फीसदी का इजापा हुआ है. वहीं, एचसीएल टेक में 4.58 फीसदी का इजाफा हुआ है. एचडीएफसी बैंक में 1.60 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. तो वहीं, टेक महिंद्रा के शेयर में 3.43 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं, डॉ. रेड्डीज के शेयर में भी बढ़त है. अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और केटोक बैंक के शेयर के भी भाव में इजाफा हुआ है.
गौरतलब है कि सेंसेक्स ने 53,229.38 का स्तर छुआ है और निफ्टी पहली बार 15,940 के अंकों को पार किया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 111.50 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 53,015.55 पर कारोबार करने लगा. जबकि निफ्टी 31.30 अंक बढ़कर 15,885.25 पर पहुंच गया.
Also Read: प्रशांत किशोर लगाएंगे कांग्रेस की नैया पार! जानिए राहुल-प्रियंका से मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.