Share Market News: शेयर बाजार में हाहाकार, खुलते ही धड़ाम हुआ सेंसेक्स और निफ्टी, जानिए ताजा अपडेट
Share Market News: आज यानी 19 मई को खुलते ही शेयर मार्केट धड़ाम हो गया. बाजार में ट्रेडिंग की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ शुरू हुई. खुलते ही 1100 अंक से ज्यादा गिर गया सेंसेक्स. वहीं, निफ्टी भी 1.7 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.
Share Market News: शेयर बाजार में आज यानी 19 मई को बड़ी गिरावट देखने को मिली. खुलते ही 1100 अंक से ज्यादा गिर गया सेंसेक्स. निफ्टी में भी 1.7 फीसदी की गिरावट देखी गई. आज सेंसेक्स 53,070 पर खुला है और निफ्टी की शुरुआत 15,917 अंकों के साथ हुआ. शुरूआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी
करीब 10 बजे सेंसेक्स और निफ्टी लाला निशान पर कारोबार करते नजर आये. 10 बजे सेंसेक्स 53,168 हजार पर कारोबार कर रहा है. उसमें 1048.09 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. वहीं, निफ्टी 15,930 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 309.35 अंकों की टूट दिखाई दे रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी और निफ्टी मिडकैप भी लाल घेरे में हैं.
निफ्टी का भी हाल बुरा
शेयर मार्केट में आज की भारी गिरावट के बीच निफ्टी के सिर्फ 2 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान के घेरे में हैं. निफ्टी 50 के आईटीसी और ईचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर हैं. बात करें लाल निशान वाले शेयरों की तो टेक महिंद्रा 4.5 फीसदी टूटकर 1119 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एचसीएल टेक 4.19 फीसदी टूटा है. जबकि, इंफोसिस में 4.45 फीसदी की गिरावट है. विप्रो में भी 4.23 फीसदी की टूट है.
इससे पहले बुधवार को वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और बीएसइ का सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 54,208.53 अंक पर आ गया. दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 54,786 अंक के उच्चस्तर तक गया और 54,130.89 अंक के निचले स्तर तक भी आया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक यानी 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 16,240.30 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, एसबीआइ, भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट रही.
Also Read: अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस: घर बैठे गूगल दे रहा देश-दुनिया के म्यूजियम घूमने का मौका
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.