शेयर बाजार में जोरदार उछाल, हरे निशान पर सेसेंक्स और निफ्टी, इन शेयरों के खरीदारों की चांदी
Share Market News: मंगलवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला. लेकिन जल्दी ही मार्केट में रिकवरी दिखाई देने लगी. अभी सेंसेक्स 310 अंक की बढ़त के साथ 62822.46 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 94 अंकों की बढ़त के साथ 15657 पर कारोबार कर रहा है.
Share Market News: मंगलवार को शेयर बाजार में फिर बढ़त दिखाई दी. एशियाई बाजारों में मजबूती और विदेशी कोषों की लगातार आवक के कारण शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बढ़त दिखाई दी. दिन के 11 बजे शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 310 अंक की बढ़त के साथ 62822.46 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 94 अंकों की बढ़त के साथ 15657 पर कारोबार कर रहा है.
बढ़ने वाले शेयर: बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़त से कई शेयरों के भाव काफी बढ़ गए हैं. जिन शेयरों के भाव में इजाफा हुआ है उनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डीज, टाइटन, टाटा स्टील, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं. वहीं, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स में गिरावट हुई.
हल्की गिरावट के बाद उठा शेयर बाजार: गौरतलब है कि आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला. लेकिन जल्दी ही मार्केट में रिकवरी दिखाई देने लगी. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स करीब 142 अंक नीचे खुला. जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 10 अंकों की गिरावट के साथ 18,552 पर खुला.
गौरतलब है कि सोमवार को भी कारोबारी सप्ताह के दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी दिखाई दी थी. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 211.16 अंक चढ़कर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश जारी रहने के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लिवाली से बाजार को में जोरदार उछाल आयी. सोमवार को निफ्टी भी 50 अंक बढ़त के साथ 18,562.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.