22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन टॉप शेयरों में FII ने की खरीदारी, जानिए किन स्टॉक्स में की बिकवाली

Top 10 Stocks: एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी 31 मार्च, 2023 तक घटकर 5.88 फीसदी हो गई, जो 31 दिसंबर, 2022 को 5.90 फीसदी थी.

Top 10 Stocks: प्राइमइंफोबेस डॉट काम के अनुसार, एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी 31 मार्च, 2023 तक घटकर 5.88 फीसदी हो गई, जो 31 दिसंबर, 2022 को 5.90 फीसदी थी. मार्च तिमाही में एफआईआई द्वारा इक्विटास एसएफबी, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग और जिंदल स्टेनलेस में खरीदारी की गई. वहीं, इस दौरान FIIs ने पीवीआर, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और एचडीएफसी एएमसी में अपनी हिस्सेदारी कम की है.

यहां देखें पूरी सूची

– मार्च तिमाही में एफआईआई ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 25.67 फीसदी कर ली, जो वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 4.08 फीसदी थी. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का मार्केट कैप 8,337 करोड़ रुपए है. अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 77.9 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 4 फीसदी कम पर कारोबार कर रहा है.

– एफआईआई ने मार्च तिमाही में सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग में अपनी हिस्सेदारी वित्त वर्ष 23 की दिसंबर तिमाही में 11.27 फीसदी से बढ़ाकर 24.69 फीसदी कर ली. इसका मार्केट कैप 29,124 करोड़ रुपए है. अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 640 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 22 फीसदी कम पर कारोबार कर रहा है.

– FII ने मार्च तिमाही में Marksans Pharma में अपनी हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 4.23 फीसदी से बढ़ाकर 15.11 फीसदी कर ली. इसका मार्केट कैप 3,637 करोड़ रुपए है. अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 83.3 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 4 फीसदी कम कारोबार कर रहा है.

– एफआईआई ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 22.82 फीसदी कर ली, जो वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में 13.22 फीसदी थी. जिंदल स्टेनलेस का मार्केट कैप 24,061 करोड़ रुपए है. अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 329 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 11 फीसदी कम पर कारोबार कर रहा है.

– एफआईआई ने वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 5.31 फीसदी से मार्च तिमाही में एलटी फूड्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 14.26 फीसदी कर ली. इसका मार्केट कैप 3,820 करोड़ रुपए है. अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 136 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 19 फीसदी कम कारोबार कर रहा है.

– एफआईआई ने वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 43.76 फीसदी से मार्च तिमाही में पीवीआर में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 32.29 फीसदी कर दी. इसका मार्केट कैप 14,523 करोड़ रुपए है. अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,211.5 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 33 फीसदी कम पर कारोबार कर रहा है

– एफआईआई ने वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 12.51 फीसदी से मार्च तिमाही में प्रिकोल में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.67 फीसदी कर दी. इसका मार्केट कैप 2,784 करोड़ रुपए है. अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 258 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 12 फीसदी कम कारोबार कर रहा है.

– एफआईआई ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में विकास लाइफकेयर में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 0.33 फीसदी कर दी, जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 8.07 फीसदी थी. विकास लाइफकेयर का मार्केट कैप 454 करोड़ रुपए है.

– एफआईआई ने वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 17.76 फीसदी से मार्च तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 13.14 फीसदी कर दी. इसका मार्केट कैप 17,264 करोड़ रुपए है. अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 4,670 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 40 फीसदी कम कारोबार कर रहा है.

– एफआईआई ने वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 12.09 फीसदी से मार्च तिमाही में एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 7.50 फीसदी कर दी. इसका मार्केट कैप 38,835 करोड़ रुपए है. अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 2,314 रुपये प्रति शेयर से स्टॉक 21 फीसदी कम कारोबार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें