15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: वैश्विक बिकवाली से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,416 अंक टूटा, निफ्टी 431 अंक फिसला

बिकवाली के व्यापक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2.60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में रहे. विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) की घरेलू बाजारों में लगातार निकासी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई.

Share Market News: वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) धड़ाम हो गये. सेंसेक्स (Sensex) 1,416 अंक टूटा जबकि निफ्टी (Nifty) 431 अंक फिसल गया. स्थानीय बाजार बृहस्पतिवार को भारी नुकसान के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,400 अंक से अधिक टूट गया.

सेंसेक्स, निफ्टी दोनों नुकसान में

बिकवाली के व्यापक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2.60 प्रतिशत से अधिक के नुकसान में रहे. विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) की घरेलू बाजारों में लगातार निकासी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 52,792.23 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स 52,669.51 अंक तक गिरा

दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 1,539.02 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 52,669.51 तक आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 430.90 अंक यानी 2.65 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 15,809.40 अंक पर बंद हुआ.

Also Read: Share Market News: शेयर बाजार में हाहाकार, खुलते ही धड़ाम हुआ सेंसेक्स और निफ्टी, जानिए ताजा अपडेट

इंफोसिस, टाटा के शेयर गिरे, आईटीसी रहा मुनाफे में

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे. वहीं, आईटीसी और डॉ रेड्डीज के शेयर इस दौरान लाभ के साथ बंद हुए.

चीन को छोड़ एशिया के सभी बाजार गिरे

एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई को छोड़कर हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट में रहा. यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र के दौरान गिरावट में कारोबार कर रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट आयी थी.

ब्रेंट क्रूड 107.7 डॉलर पर आया

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.29 प्रतिशत घटकर 107.7 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है. उन्होंने बुधवार को 1,254.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें