25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market News: फिर 58 हजार के पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 17500 के करीब, जानें रुपया की कैसी रही सेहत

Share Market News: बीएसई के सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा.

Share Market News: बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Exchange) का सेंसेक्स एक बार फिर 58 हजार अंक के पार पहुंच गया है. निफ्टी (Nifty) भी 17,500 अंक के करीब पहुंच गया है. बुधवार को वाहन, धातु तथा बैंक के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 657 अंक की तेजी आयी. इसके बाद फिर से सेंसेक्स (Sensex) ने 58,000 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया.

वैश्विक रुख से बाजार को मिली मजबूती

कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से भी बाजार को समर्थन मिला. तीस शेयरों पर आधारित बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 197.05 अंक यानी 1.14 प्रतिशत उछलकर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ.

मारुति के शेयर में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी

बीएसई के सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, विप्रो और भारती एयरटेल में भी प्रमुख रूप से तेजी रही. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, आईटीसी और पावर ग्रिड शामिल हैं.

Also Read: शेयर बाजार के सेंसेक्स ने लगाया 1024 अंक का गोता, सोना-चांदी की चमक बढ़ी

इंटरनेशनल शेयर बाजारों की ऐसी रही चाल

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही.

कच्चे तेल में तेजी, रुपया 5 पैसा टूटा

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.27 प्रतिशत फिसलकर 90.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार (Share Market) के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 1,967.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया (Rupees vs Dollar) पांच पैसे टूटकर 74.79 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया.

Also Read: Share Market News: विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली और ब्याज दरें बढ़ने की आशंका में सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें