Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली है.
-
प्री-ओपनिंग में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत यानी 505.66 अंक उछलकर 73,074.11 पर खुला.
-
जबकि, निफ्टी लाइफटाइम हाई को छूते हुए 135 अंक ऊपर 22,081 के पार निकल गया. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2160 शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
-
जबकि, 437 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. 116 शेयरों के भाव पहले की तरह अपरिवर्तित रहे. मार्केट की तेजी में सबसे ज्यादा उछाल विप्रो के शेयर में 10 प्रतिशत आया है.
Nifty पर विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री और इंफोसिस टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, बजार में टॉप लूजर में एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स, एचयूएल, हिंडाल्को और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर रहे. वहीं, सेंसेक्स के 30 में 25 शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं, पांच शेयर लुढ़के हुए हैं. आज भी आईटी के शेयरों की रैली जारी है. आईटी के स्टॉक में करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. मार्केट के टॉप गेनर्स में आईटी के शेयरों का कब्जा है. इसकी वजह से आईटी इंडेक्स 1000 अंकों से ज्यादा उछाल कर 37550 के लेवल के ऊपर निकला था. आज एंजेल वन, ब्राइटकॉम ग्रुप, चॉइस इंटरनेशनल, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, केसोराम इंडस्ट्रीज और पीसीबीएल के तीसरे तिमाही के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में बाजार की नजर इन शेयरों पर रहेगी.
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. हांगकांग का हैंगसेंग मामूली रूप से नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Also Read: PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लाख लाभार्थियों को दी पीएम आवास योजना की पहली किस्त
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.77 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.82 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 82.77 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 18 पैसे की बढ़त है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.95 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 102.35 कारोबार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.