Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच हल्की गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, इन शेयरों पर होगा फोकस
Share Market: सुबह 9.30 बजे तक बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 0.043 प्रतिशत यानी 31.34 अंक चढ़कर 72,821.48 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.043 यानी 9.55 अंकों की मामूली तेजी के साथ 22,131.60 पर कारोबार कर रहा था.
Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला. हालांकि, सुबह 9.30 बजे तक बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स 0.043 प्रतिशत यानी 31.34 अंक चढ़कर 72,821.48 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.043 यानी 9.55 अंकों की मामूली तेजी के साथ 22,131.60 पर कारोबार कर रहा था. तीस शेयरों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स पर 18 कंपनियों के शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 12 कंपनियां नुकसान में हैं. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सुबह 7:25 बजे, गिफ्ट निफ्टी 22,143 पर सपाट था. एशिया में, जापान का निक्केई 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ एकमात्र लाभ में रहा. जबकि, हैंग सेंग, एएसएक्स 200 और कोस्पी में लगभग 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई. अमेरिका में एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.38 फीसदी गिर गया, नैस्डैक कंपोजिट 0.13 फीसदी और डाउ जोंस 0.16 फीसदी टूटा गया. आज फोकस में पेटीएम, स्टेट बैंक और केनरा बैंक के शेयर होंगे.
Read Also: आज बाजार में आने वाली है तीन कंपनियों की आईपीओ, अभी से रॉकेट बन गया GMP, जानें डिटेल
क्या है सेक्टरों का हाल
Share Market में सेंसेक्स पर टीसीएस, विप्रो, अल्ट्रा टेक सिमेंट, टाइटेन, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक और जेएसडब्यू स्टील के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. जबकि, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. निफ्टी पर सुबह 9.30 बजे बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और ऑयल एंड गैस में लाल का निशान दिख रहा है. बाकि सेक्टरों में हरे के निशान के साथ कारोबार हो रहा है. हालांकि, एफएमसीजी सेक्टर सुस्त पड़ा हुआ है.
कैसा रहा था कल का बाजार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी, धातु तथा टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से घरेलू बाजार में गिरावट रही. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 352.67 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,790.13 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 26 शेयर नुकसान में जबकि चार लाभ में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.65 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,122.05 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार में मुद्रास्फीति को लेकर चिंता के बीच आईटी शेयरों में इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो और टेक महिंद्रा में गिरावट जारी रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.