194 अंक की बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स में नहीं रही तेजी, लाल निशान पर आये निफ्टी और सेंसेक्स

आज मंगलवार एक सितंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बीएसइ (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 194.42 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38822.71 के स्तर पर खुला है. एनएसइ (NSE) के 50 शेयरों वाले मेन इंडेक्स निफ्टी (Nifty) में भी आज सुबह तेजी रही और निफ्टी (Nifty) 57.50 अंक की तेजी के साथ 11445.00 अंक के स्तर पर खुला. सोमवार को जारी किये गये जीडीपी के आंकड़े को देखते हुए अनुमान लगाया जा रह था आज बाजार में इसका प्रभाव पड़ सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2020 12:19 PM
an image

आज मंगलवार एक सितंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बीएसइ (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 194.42 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38822.71 के स्तर पर खुला है. एनएसइ (NSE) के 50 शेयरों वाले मेन इंडेक्स निफ्टी (Nifty) में भी आज सुबह तेजी रही और निफ्टी (Nifty) 57.50 अंक की तेजी के साथ 11445.00 अंक के स्तर पर खुला. सोमवार को जारी किये गये जीडीपी के आंकड़े को देखते हुए अनुमान लगाया जा रह था आज बाजार में इसका प्रभाव पड़ सकता है.

हालांकि शुरूआत में बाजार में आयी तेजी लंबे समय तक नहीं टिक पायी और शेयर बाजार में निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान को छूने लगे. बीएसई में आज कुल 864 कंपनियों की ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 333 शेयर में तेजी रही और तेजी के साथ खुलीं जबकि 471 शेयर गिरावट के साथ खुले. 60 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले.

आज के शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को, एस्कॉर्ट्स, आरईसी, बायोकॉन, चोलामंडलम, सेल, भारती इंफ्राटेल, पावर फाइनेंस, पीवीआर, मदरसनसुमी, केनरा बैंक, ग्लेनमार्क, इंडसइंड बैंक, जिंदल स्टील, ग्रासिम, बजाज फाइनेंस, अशोक लीलेंड, फेडरल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, जीएमआर इंफ्रा, एनटीपीसी, वोल्टास, टाटा पावर, कोटक महिंद्रा, सनटीवी नेटवर्क, भारत इलेक्ट्रिक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा, वोडाफोन आइडिया, में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

जबकि टाटा केमिकल्स, गेल, महानगर गैस, आईटीसी, ओएनजीसी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, और एचपीसीएल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

अगस्त महीने के आखिरी दिन और सप्ताह के पहले कोराबारी दिन में शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला मेन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 420.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,888.15 के स्तर पर खुला. NSE का 50 शेयरों वाला मेन इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 129.95 अंक के लाभ के साथ 11,777.55 अंक पर खुला था. शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का इंडेक्स सेंसेक्स 353.84 अंक की तेजी के साथ 39,467.31 अंक पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 88.35 अंक की मजबूती के साथ 11,647.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version