18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market Updates: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 835 अंकों की उछाल, निफ्टी 16,900 के पार

Share Market Updates: शेयर बजार आज एक बार फिर गुलजार है. बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 923.09 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 56,649.24 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 249.56 अंक यानी 1.50 फीसदी की मजबूती के साथ 16,912.50 पर कारोबार कर रहा है.

Share Market Updates: शेयर बजार आज एक बार फिर गुलजार है. बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 923.09 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 56,649.24 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 249.56 अंक यानी 1.50 फीसदी की मजबूती के साथ 16,912.50 पर कारोबार कर रहा है. जाहिर है अमेरिकी मार्केट और एशियाई बाजारों में उछाल से भारतीय शेयर बाजार में भी हरियाली नजर आ रही है.

बुधवार को शेयर बाजार का बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 778 अंक यानी 1.40 फीसदी की उछाल के साथ खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 16,876 पर खुला है. बाजार में बढ़त प्री-ओपनिंग में ही नजर आने लगी थी. इंडसइंड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स में बढ़त है. तो वहीं, सिपला, सन फार्मा लाल निशान में हैं. इनके शेयर के भाव घटे हुए हैं.

इससे पहले मंगलवार को पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट के साथ बाजार नुकसान में रहा. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक लाभ में था. लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और अंत में यह 709.17 अंक यानी 1.26 प्रतिशत टूटकर 55,776.85 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान एक समय यह 1,067.07 अंक टूटकर 55,418.95 अंक तक नीचे आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 208.30 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,663 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक सर्वाधिक नुकसान में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शहरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें